23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप घोष के बरमूडा वाले बयान पर ममता का पलटवार, कहा-कौन क्या पहनेगा यह उनकी मर्जी पर निर्भर करता है

Bengal Chunav 2021 Mamta counterattack on Dilip Ghosh's Bermuda statement: बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ममता बनर्जी पर बरमूडा वाले बयान को लेकर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार किया है. पाथरप्रतिमा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि महिलाओं को साड़ी सलवार नहीं पहनना चाहिए बल्कि हाफ पैंट पहनकर वोट मांगना चाहिए. इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि किसे क्या पहनना चाहिए यह उसकी मर्जी पर निर्भर करता है.

बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ममता बनर्जी पर बरमूडा वाले बयान को लेकर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार किया है. पाथरप्रतिमा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि महिलाओं को साड़ी सलवार नहीं पहनना चाहिए बल्कि हाफ पैंट पहनकर वोट मांगना चाहिए. इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि किसे क्या पहनना चाहिए यह उसकी मर्जी पर निर्भर करता है.

ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर वार किया है. उन्होंने कहा ओपिनियन पोल अमित शाह की अपनी दिमागी उपज है. वो ओपिनियन पोल में हेराफेरी कर रहे हैं. बंगाल की जनता इसका जवाब 2 मई को देगी.

ममता बनर्जी ने कहा कि ओपिनियन पोल बदलकर बीजेपी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं. वो बताना चाह रहे रहैं कि बंगाल की जनता बीजेपी के पक्ष में है. मगर ऐसा नहीं है, वो खुद ही ओपिनियन पोल अपने पक्ष में करवा रहे हैं. बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर सभी मीडिया चैनल और संस्था अपना- अपना ओपिनियन पोल सामने ला रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार चुनाव में बंगाल में बीजेपी की बढ़त देखी जा रही है.

Also Read: Bengal Election: दिलीप घोष की ममता को ‘बरमूडा’ पहनने की सलाह, तो… महुआ मोइत्रा ने BJP को कहा ‘बंदर’

इन ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी की जीत और टीएमसी की हार का दावा किया जा रहा है. ममता बनर्जी का दावा है कि इस बार भी बंगाल की जनता टीएमसी का ही साथ देगी. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अमित शाह कितना भी ओपिनियन पोल में हेराफेरी कर लें मगर बंगाल में जीत टीएमसी की होगी. बंगाल में 200 सीट का दावा करने वाली बीजेपी को 75 सीट से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन हैं. बीजेपी टीएमसी दोनों ही पार्टियों के नेता आज आखिरी दिन पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसीके तहत ममता बनर्जी ने भी आज आखिरी दिन पूरी ताकत लगा दी है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ओपिनियन पोल अमित शाह की दिमागी उपज, बोली ममता दीदी- 2 मई को जनता देगी करारा जवाब

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें