TMC की लिस्ट पर सस्पेंस बरकरार, एक मंत्री और कई विधायकों को टिकट नहीं मिलना तय, कुछ के बेटे बनेंगे कैंडिडेट
Bengal chunav 2021 Minister and many MLAs of TMC may not get tickets : बंगाल में चुनावी दंगल शुरू हो चुकी है. अभी तक किसी भी पार्टी ने कैडीडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है. एक तरफ लिस्ट नहीं आयी है लेकिन दूसरी तरफ जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी, उनके नामों को लेकर भी अटकलें शुरू हो चुकी है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार टीएमसी में हैवीवेट मंत्री और विधायकों का पत्ता कट सकता है.
कोलकाता: बंगाल में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है. अभी तक किसी भी पार्टी ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है. एक तरफ लिस्ट नहीं आई है, दूसरी तरफ जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी, उनके नामों को लेकर भी अटकलें भी जारी है. अब, सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार टीएमसी में हैवीवेट मंत्री और विधायकों का पत्ता कट सकता है.
इन बड़े नामों का टिकट कटना तय
जिनके नाम कटने पर संशय लग रहा है उसमें अमित मित्रा, माला साहा, सोनाली गुहा, परेश दत्ता और शंकर सिंह का नाम सामने आ रहा है.टीएमसी सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर पता चल रहा है इस बार वित्त मंत्री अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सीटिंग विधायकों की भी खैर नहीं…
वहीं, इस बार तृणमूल कांग्रेस की सीनियर विधायक सोनाली गुहा संभवत: चुनाव नहीं लड़ने की खबरें भी हैं. मगर अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें इस बार पार्टी टिकट ही नहीं देगी. पार्टी में यह भी चर्चा है कि इस बार बेलगछिया- काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से विधायक रह चुकी माला साहा को टिकट नहीं देने का फैसला लिया गया है.
Also Read: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘शुक्रवार’ से कनेक्शन, जय संतोषी मां और जुम्मा के चक्कर में उलझी TMC सुप्रीमो
पिता को नहीं तो बेटों को टिकट तय…
इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेता परेश दत्ता को इस बार टिकट हाथ नहीं लगेगी. वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कुछ नेता अपनी जगह अपने बेटों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं. इनमें शंकर सिंह का नाम शामिल है. राजनीतिक गलियारों में अभी इन्हीं सभी नामों को लेकर काफी चर्चा चल रही है.
Also Read: टीका नहीं तो टिकट नहीं ! तृणमूल का टिकट लेने के लिए जरूरी है कोरोना का टीका लगवाना, क्या है सच्चाई
Posted by : Babita Mali