हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्हें अब वाइ प्लस सिक्युरिटी दी गयी है. माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के बदले इनाम दिया गया है. गृह मंत्रालय ने अभिनेता को वाइ प्लस की सुरक्षा दी है. बता दें कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दे कि बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं को वाई प्लस की सुरक्षा दी गयी है. राजीब बनर्जी को बंगाल में वाई प्लस और बंगाल के बार जेड प्लस सुरक्षा दी जायेगी. जबकि टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षभा को जेड प्लस किया गया है.
मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस की सुरक्षा सीआईएसएफ की तरफ से दी जायेगी. वाई प्लस की सुरक्षा में 11 कमांडों तैनात किये जाते हैं. इसमें 58 पुलिस के स्टैटिक जवान सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति के घर के आस-पास रहते हैं. इसके साथ ही तीन पीएसओ भी उनकी सुरक्षा में रहते हैं जो तीन शिफ्ट में काम करते हैं.
Posted By: Pawan Singh