Coronavirus Pandemic in Bengal: कांग्रेस, आरएसपी उम्मीदवार के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के विधायक अब्दुल रहमान की कोरोना से मौत
Coronavirus Pandemic in Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दो उम्मीदवारों के बाद अब बंगाल के एक निवर्तमान विधायक की कोरोना से मौत हो गयी है. पांचवें चरण की वोटिंग के दिन शनिवार (17 अप्रैल) को बीरभूम जिला के मुराराई विधानसभा के विधायक अब्दुल रहमान (लिटन) की मौत हो गयी. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दो उम्मीदवारों के बाद अब बंगाल के एक निवर्तमान विधायक की कोरोना से मौत हो गयी है. पांचवें चरण की वोटिंग के दिन शनिवार (17 अप्रैल) को बीरभूम जिला के मुराराई विधानसभा के विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की मौत हो गयी. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
अब्दुल रहमान (लिटन) ने शनिवार को एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. 63 वर्षीय अब्दुल रहमान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. पिछले दिनों उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कोरोना की वजह से ही पिछले दिनों मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की गुरुवार को मौत हो गयी थी.
शुक्रवार की सुबह मुर्शिदाबाद जिला के ही जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी (73) की मौत हो गयी. थोड़ी देर पहले चुनाव आयोग ने जंगीपुर में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को रद्द करने का फैसला किया था.
Also Read: उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोरोना की वजह से कट गया था लिटन का टिकट
अब्दुल रहमान को तृणमूल कांग्रेस ने मुराराई विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उनकी जगह किसी और को टिकट दिया गया. शनिवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अब्दुल रहमान (लिटन) का निधन हो गया.
अब भी चार उम्मीदवार कोरोना से संक्रमित
उल्लेखनीय है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से बंगाल में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,506 हो गयी है. बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ रहे 4 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो कोरोना की चपेट में हैं.
Also Read: बंगाल चुनाव में जारी हिंसा के बीच बीजेपी पोलिंग एजेंट का अपहरण, टीएमसी पर आरोप
Posted By : Mithilesh Jha