Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी के चंडी पाठ पर शुभेंदु का पलटवार, अधीर रंजन ने कहा-बीजेपी से कम ‘हिंदुत्वादी’ नहीं है ममता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम के लिए टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इसके साथ ही नंदीग्राम पर कब्जा करने के लिए प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित किया और चंडी पाठ का भी जाप किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम के लिए टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इसके साथ ही नंदीग्राम पर कब्जा करने के लिए प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित किया और चंडी पाठ का भी जाप किया.
ममता द्वारा किये गये चंडी पाठ पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले ममता बनर्जी लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है. इसके साथ ही कहा की टीएमसी प्रमुख ने जो चंडी पाठ गाया था वो गलत था.
इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार ने बाहरी भीतरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम की नहीं है. यहां पर वो अपना वोट भी नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि मैं यहां का भूमिपुत्र हूं और इस क्षेत्र का रेगुलेटर वोटर हूं. मैं वर्षों से यहां के लोगों के साथ रह रहा हूं. पर ममता बनर्जी सिर्फ चुनाव के वक्त ही यहां आती है.
इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने चंडी पाठ की रिकॉर्डिंग बजायी और ममता बनर्जी के चंडी पाठ के साथ उसका मिलान किया. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि टीएमसी प्रमुख का चंडी पाठ गलत था. उनके सारे मंत्र गलत थे. यूपी के सीएम का जिक्र करते हुए शुभेंदु ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बेहतर तरीके से चंडी पाठ का जाप कर सकते हैं. उन्हें एक बार यहां आना चाहिए ताकि वो ममता बनर्जी के मंत्र उच्चारण को सुधार सकें. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि वो चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार यहां आये.
इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के चंडीपाठ पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी पहली बार यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण हैं. पहले वह कहती थी- ‘मैं हिजाब पहनती हूं, प्रार्थना करती हूं और मुसलमानों की रक्षा करती हूं.’ अब वह बदल गई है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के आने के बाद, वह यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह भाजपा से कम ‘हिंदुत्ववादी’ नहीं है.
It is first time Mamata Banerjee is trying to prove that she's Brahmin. Earlier she used to say- 'I wear hijab, pray & protect Muslims'. Now she has changed. After BJP came to West Bengal, she is trying to prove that she's not less 'Hindutvavadi' than BJP: AR Chowdhury, Congress pic.twitter.com/alEZo60Lp2
— ANI (@ANI) March 10, 2021
मध्यप्रदेश के मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आप (ममता बनर्जी) ने चौराहों पर नमाज़ की अनुमति दी और बांग्लादेश से कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए ‘धर्म’ की अनदेखी करते हुए दुर्गा पंडालों को हटा दिया. ‘चंडी पाठ’ के लिए बहुत देर हो चुकी है. आप हिंदुओं की दीदी नहीं हैं, आप अतिवादी मुसलमानों की दीदी हैं.
You (Mamata Banerjee) allowed Namaz at intersections & got Durga pandals removed, overlooked 'Dharma' for radical Muslims from Bangladesh. It's too late for 'Chandi Path'. You're no more Didi of Hindus, you're Didi of extremist Muslims: Madhya Pradesh BJP MLA Rameshwar Sharma pic.twitter.com/B3EiMufF1M
— ANI (@ANI) March 10, 2021
इससे पहले मंगलवार को नंदीग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं. ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं.’ ममता बनर्जी ने आगे कहा ‘यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो.’ इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना भी किया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने देवी की आराधना की. कई मंत्रोच्चार किए और हर मंत्रोच्चार के बाद मौजूद जनता से पूछा- खेला होबे?
Also Read: ममता बनर्जी के लिए कितना मुश्किल होने वाला है जंगलमहल? सिंगूर और नंदीग्राम पर लौटा TMC का फोकस
Posted By: Pawan Singh