13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: हल्दिया की सीट पर अजीब जंग, लेफ्ट की मनिका की लड़ाई BJP की तापसी से…

Bengal chunav 2021: हल्दिया विधानसभा क्षेत्र से खड़ी हुई मनिका कर भौमिक ने सोमवार से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को महंगाई से राहत दिलाना और लोकतंत्र की रक्षा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. वार्ड नंबर 6 में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जीत उन्हीं की होगी.

Bengal Election 2021 : विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों के कैंडिडेट्स ने सूची जारी होने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. कोई नया तरीका अपना रहा है तो कोई सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल रहा है. ऐसी ही एक कैंडिडेट हल्दिया विधानसभा से खड़ी वाममोर्चा गठबंधन की मनिका कर भौमिक हैं. उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा और महंगाई को मुद्दा बनाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

हल्दिया सीट से खड़ी मनिका कर भौमिक ने सोमवार से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को महंगाई से राहत दिलाना और लोकतंत्र की रक्षा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. वार्ड नंबर 6 में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जीत उन्हीं की होगी. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में हल्दिया में एक भी नया उद्योग नहीं आया है. जबकि, पुराने सारे उद्योग बंद हो चुके हैं.

Also Read: BJP के टिकट पर चौरंगी से चुनाव लड़ेंगी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्र की पत्नी शिखा!

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 2016 में वाम और कांग्रस गठबंधन की उम्मीदवार तापसी मंडल जीती थीं. इस बार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही वो बीजेपी में शामिल हुई हैं. उन्हें बीजेपी ने हल्दिया विधानसभा क्षेत्र से ही चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ टीएमसी की तरफ से स्वप्न नस्कर को टिकट दिया गया है. अभी स्वप्न नस्कर हल्दिया नगर पालिका के एक वार्ड के पार्षद भी हैं.

Also Read: Mamata Banerjee Road Show : ममता ने मोदी को कहा गुंडा, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने किया पटलवार

2011 के सत्ता परिवर्तन के दौरान इस सीट से टीएमसी ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2016 में वाममोर्चा गठबंधन की तापसी मंडल ने जीत दर्ज की थी. अब देखना यह है वाममोर्चा गठबंधन अपनी सीट बचा पाएगी या टीएमसी जीत हासिल करने में सफल होगी. वहीं, बीजेपी की तापसी अपनी साख बचाने में सफल होंगी.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें