हावड़ा : केंद्रीय महिला व बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने डुमुरजोला में रविवार को कहा कि कोई भी राष्ट्रवादी व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस में नहीं रह सकता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला किया.
बांग्ला और हिंदी मिश्रित अपने भाषण में स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल की जनता उस राजनीतिक दल का समर्थन कभी नहीं कर सकती, जो केवल अपने राजनीतिक हित के कारण केंद्र सरकार के साथ बैर रखती है. जय श्रीराम के नारे से खुद को अपमानित महसूस करती है. ऐसी पार्टी में कोई भी राष्ट्रवादी व्यक्ति नहीं रह सकता.
स्मृति ईरानी ने कटाक्ष किया कि ममता दीदी ने भले ही प्रभु राम का त्याग कर दिया है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रामराज दस्तक दे रहा है. इस बार बंगाल में 200 पार होगा.
Also Read: किसानों को बेवकूफ बना रहीं ममता, बंगाल को रक्तरंजित किया, घुसपैठ को बढ़ावा दिया : अमित शाह
स्मृति ईरानी ने कहा कि वह सुन रही हैं कि दीदी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम जा रही हैं. तृणमूल ने भाजपा के 138 कार्यकर्ताओं की बलि ले ली है. इसकी कीमत तृणमूल को चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल से तृणमूल कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है. यह तय है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया था. लॉकडाउन में तृणमूल ने उसकी चोरी की. बंगाल में राशन कार्ड की जगह दीदी ने कूपन दिया. तृणमूल के मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि राशन की चोरी हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को कोरोना काल में रोका गया. पहली बार देश की राजनीति में ऐसा हुआ कि जनप्रतिनिधियों को बंद किया गया, ताकि वे जनता को मदद नहीं कर सकें. इसका जवाब उन्हें देना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को भी किसानों तक पहुंचने नहीं दिया गया.
स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा, ‘किसानों ने आपका क्या बिगाड़ा है?’ उन्होंने कहा कि तृणमूल में कट मनी के बगैर कोई काम नहीं होता. श्रीमती ईरानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गये बंगाल के श्रमिक वापस आ रहे थे, तो केंद्र की ट्रेन को कोरोना एक्सप्रेस करार दिया गया. क्या बंगाल के युवा, जो दूसरे राज्यों में नौकरी करने गये थे, वे वायरस हैं?
Also Read: West Bengal Election 2021: शुभेंदु अधिकारी ने दीघा से किया ममता बनर्जी पर हमला, बोले, टीवी खोलते ही इस्तीफा और सिर्फ इस्तीफा, बहुत अच्छा लग रहा है
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है. 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 200 सीटें जीतकर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया है, तो तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha