Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल में गुमनाम रहकर बीजेपी की सियासी जमीन मजबूत कर रहा यह शख्स

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. सियासी समीकरण को देखकर लग रहा है कि यहा मुख्य मुकाबला बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच होगा. आज बंगाल में बीजेपी इस स्थिति में है की टीएमसी को टक्कर दे रही है. इसके पीछे कई लोगों की मेहनत छिपी हुई है, पर एक ऐसे भी शख्स हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं, जो गुमनाम होकर बीजेपी को राज्य में मजबूत बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 1:54 PM

इस शख्स का नाम शिवप्रकाश है, जो आरएसएस से भी जुड़े हुए है, और आरएसएस का प्रचार भी करते हैं. शिवप्रकाश का नाम बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि शिवप्रकाश खुद यह नहीं चाहते हैं. इससे उन्हें यह फायदा होता है कि वो कही भी आजादी से घूम सकते हैं. सुरक्षा का कोई खतरा नहीं होता है.

यहां पर उनके एक और साथी हैं. अरविंद मेनन. दोनों ने ही 2014 के बाद से बंगाल में बीजेपी की जड़ों को मजबूत करने का काम किया है. उन्हें उसी साल सक्रिय तौर पर पार्टी में जोड़ा गया था.लोकसभा चुनाव में उन्होंने बंगाल में काफी बेहतर कार्य किया था.

Also Read: West Bengal Election 2021: विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी की बैठक आज

पहली बार शिवप्रकाश 2015 में बंगाल आये थे. इसके बाद यहां की भाषा सीखी. यहां के राजनीतिक समीकरण को समझा. वो बताते हैं कि पिछले चार महीनों में वो सिर्फ दिल्ली गये हैं, जहां सिरफ पार्टी की बैठक में शामिल होते थे. पहली बार बंगाल आने के बाद शिवप्रकाश ने 17,500 शॉर्ट वर्कर बनाएं इसके अलावा 78000 बूथों के लिए कमिटियां बनायी.

शिवप्रकाश उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के हैं और वो ठाकुर परिवार से आते हैं. 1986 में उन्हें संघ का प्रचारक बनाया गया. इसके बाद सन 2000 में वो उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक बनाये गये. फिर पश्चमी यूपी क्षेत्र के प्रचारक बनें. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें बेहतर कार्य करने का इनाम मिला और वो बीजेपी के ज्वाइंट सेक्रेटरी बन गये. इसके बाद ओडिसा और फिर बंगाल में आकर जम गये.

Also Read: West Bengal Election 2021: ममता की तस्वीर पर चढ़ा दिया मां काली को अर्पित फूल, सोशल मीडिया पर बवाल, निशाने पर दीदी

Posted By : Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version