20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 Phase 4: दक्षिण 24 परगना की इन 6 सीटों पर निर्णायक भूमिका में होंगी महिलाएं

Bengal Chunav 2021 Phase 4: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिले की 11 सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि इन 11 में से 6 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां महिला वोटर निर्णायक भूमिका में होंगी.

कोलकाता (शिव कुमार राउत) : सड़कों पर, स्कूलों में, नौकरियों में, रैलियों और संसद में, जहां भी नजर दौड़ाएं, महिलाएं संख्या में कम ही नजर आती हैं. लेकिन, यह दृश्य दक्षिण 24 परगना जिला में थोड़ा अलग है.

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिले की 11 सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि इन 11 में से 6 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां महिला वोटर निर्णायक भूमिका में होंगी.

राज्य में विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मतदाताओं का आंकड़ा न केवल 49 प्रतिशत को पार कर गया है, बल्कि भारत के वोटर लिंगानुपात वर्ष 2020 में 956 से बढ़कर 961 हो गया है.

Also Read: चौथे चरण का चुनाव 10 अप्रैल को, ममता बनर्जी की कैबिनेट के एक मंत्री भाजपा, दूसरे कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे चुनाव

पश्चिम बंगाल उन कुछ प्रमुख राज्यों में से एक है, जहां चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी काफी अधिक रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची से पता चलता है कि राज्य में 49.01 प्रतिशत महिला वोटर हैं. यह पश्चिम बंगाल को तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश के बाद चौथा प्रमुख राज्य बनाता है, जहां महिलाओं की भागीदारी अधिक है.

केरल में 51.4 प्रतिशत महिलाएं वोटिंग में हिस्सा लेती हैं. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में क्रमश: 50.5 प्रतिशत और 50.4 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. गोवा, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में भी महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

Also Read: West Bengal Assembly Election 2021 : चौथे चरण में 373 उम्मीदवारों में 47 फीसदी ही ग्रेजुएट, असाक्षर और साक्षर भी लड़ रहे चुनाव
महिला व पुरुष वोटरों पर एक नजर

बंगाल में दक्षिण 24 परगना के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है. जानकारी के अनुसार, जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,44,420 पुरुष मतदाता के मुकाबले 1,54,239 महिला मतदाता हैं.

बेहला पश्चिम में 1,52,237 पुरुषों के मुकाबले 1,60,502 महिला मतदाता हैं. हाइ-प्रोफाइल टालीगंज निर्वाचन क्षेत्र में 1,31,355 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाता 1,31,355 हैं. बेहला पूर्व में 1,51,218 पुरुषों के मुकाबले 1,56,629 महिला मतदाता हैं. सोनारपुर दक्षिण में 1,46,170 महिला मतदाता और 1,42,062 पुरुष वोटर हैं.

इसके अलावा सोनारपुर उत्तर में 1,49,430 पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1,50,432 है. हालांकि, अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों भांगड़, कसबा, महेशतला, बजबज और मटियाबुर्ज में महिला मतदाताओं की तुलना में पुरुष वोटर अधिक हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें