13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍Battle Ground Bengal में PM मोदी की मेगा रैली, 18 से ‘मिशन बंगाल’ पार्ट-2, 24 मार्च को ‘सुपर शो’

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं, बीजेपी के सबसे बड़े स्टारक प्रचार पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों की डेट आ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं, बीजेपी के सबसे बड़े स्टारक प्रचार पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों की डेट भी आ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. अगर बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने बैटल ग्राउंड बंगाल में चुनाव की पॉलिटिकल फाइट जीतने के लिए पीएम मोदी के चेहरे और भाषण पर भरोसा जताया है. उनकी ताबड़तोड़ रैलियां होगी.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…
पश्चिम बंगाल में PM नरेंद्र मोदी की 20 मेगा रैलियां

बीजेपी पश्चिम बंगाल में टीएमसी को हराने और सत्ता की बागडोर थामने की पुरजोर कोशिश में है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी बंगाल में 20 मेगा रैलियों में शामिल होने वाले हैं. इसमें से पीएम मोदी की सात मेगा रैलियों की डेट फाइनल हो चुकी है. इसमें कांथी में ‘सुपर शो’ होने वाला है.

बंगाल में पीएम मोदी की सात मेगा रैलियों की डेट 

18 मार्च: पुरुलिया

20 मार्च: खड़गपुर

21 मार्च: बांकुड़ा

24 मार्च: कांथी

1 अप्रैल: मथुरापुर और उलबेड़िया

3 अप्रैल: आरामबाग


पहली चार रैलियों से 6 जिलों की 60 सीटों पर नजर

पीएम मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली के साथ ही ‘मिशन बंगाल’ का आगाज कर चुके हैं. 18 मार्च से पीएम मोदी के मिशन बंगाल के पार्ट-2 की शुरुआत होगी. इसमें 24 मार्च की रैली बेहद खास बताई जा रही है. इस रैली से पीएम मोदी बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम को भी कवर करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो 24 मार्च की रैली बंगाल चुनाव में सुपर शो होने वाला है.

Also Read: बंगाल चुनाव का बांग्लादेश से ‘कनेक्शन’, मतुआ समुदाय के आसरे PM मोदी… दो दिवसीय यात्रा का मतलब क्या है?
सेकेंड फेज में PM मोदी की रैलियों का डबल धमाका

पीएम नरेंद्र मोदी की पहली चार रैलियों के जरिए बीजेपी पश्चिम बंगाल के 6 जिलों की 60 विधानसभा सीटों को कवर करने वाली है. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को 30 सीटों पर फर्स्ट राउंड की वोटिंग होनी है. एक अप्रैल को सेकेंड राउंड में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. इस दौरान पीएम मोदी बंगाल की धरती पर रैलियों का डबल धमाका करेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की एक अप्रैल को मथुरापुर और उलबेड़िया में रैली है. जबकि, 3 अप्रैल को आरामबाग में भी पीएम मोदी की मेगा रैली होगी. पार्टी का कहना है पीएम मोदी की रैलियों की अगली डेट जल्द सामने आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें