झारग्राम और पुरुलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान, 20 मार्च तक RPSF की तैनाती का आदेश
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावको शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने कहा था कि बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे वो सभी बूथ संवेदनशील हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावको शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने कहा था कि बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे वो सभी बूथ संवेदनशील हैं.
इसी के तहत झारग्राम और पुरुलिया में विधानसभा चुनाव, 2021 के लिए झारग्राम और पुरुलिया में तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 30 टुकड़ियां तैनात की जायगी. 20 मार्च तक या उससे पहले जवानों की तैनाती करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि तैनाती के बाद संबंधित एसपी को इसकी सूचना दे दी जाये. बता दे कि इस चुनाव में लगभग नौ लाख सुरक्षाकर्मियों को लगाया जायेगा.
बंगाल में पहले चरण में कुल पांच जिलों के 30 विधान सभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इन 30 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में 10288 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं.चुनाव आयोग के मुताबिक इन पांच जिलों में पड़ने वाले सभी पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं. सभी 10288 बूथ को चुनाव आयोग ने सुरक्षा कि दृष्टि से संवेदनशील माना हैं. इसका मतलब यह है कि पहले चरण के चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना चुनौती होगी. हालांकि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे.
30 coys of Railway Protection Special Force (RPSF) to be deployed for assembly elections in West Bengal by 20th March: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) March 16, 2021
पहले चरण के जिन 30 विधानसभा सीट के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये हैं उनमें से 27 सीटों पर तृणमूल का कब्जा है. बाकी दो पर कांग्रेस और एक पर आरएसी ने जीत दर्ज की थी. पिछले बार के परिणामों के अधारा पर देखें तो पहला चरण का चुनाव टीएमसी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
पहले चरण के विधानसभा चुनाव में झारग्राम, पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी मेदेनीपुर और बांकुड़ा में चुनाव होना है. इनमें पूर्वी मेदिनीपुर से पटाशपुर, कांथी (उत्तर), भगवानपुर, खेजुरी (SC), कांथी ( दक्षिण), रामनगर,एगरा, दांतन ,नयाग्राम (ST), झारग्राम, गोपीबल्लभपुर, केशियारी (ST), खड़गपुर, सालबनी मेदिनीपुरबीनपुर (ST),बांदवान जैसे सीटों में चुनाव होगा.
बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सिंगूर वाले मास्टर मोसाई समेत 5 विधायक और पूर्व विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. टॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा का झंडा थाम लिया.
Posted By: Pawan Singh