Loading election data...

Bengal Chunav 2021: ममता ने BJP पर लगाया EVM में हेराफेरी करने का आरोप, शुभेंदु बोले- ‘हेराफेरी की रानी है दीदी’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी पर इवीएम से छेड़छाड़ करने के आरोपों पर नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी खुद चुनावी हेराफेरी की रानी है. पर हेराफेरी का आरोप बीजेपी पर लगा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 6:03 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी पर इवीएम से छेड़छाड़ करने के आरोपों पर नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी खुद चुनावी हेराफेरी की रानी है. पर हेराफेरी का आरोप बीजेपी पर लगा रही है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा की मता बनर्जी प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही है. चुनाव को लेकर राज्य में घुसपैठ करा रही है. इस दौरान ममता ने पुलिस अधिकारियों पर मूकदर्शकन बने रहने का आरोप लगाया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब हेराफेरी की रानी आरोप लगा रही है कि इवीएम के साथ छेड़छाड़ होगी. शुभेंदु ने कहा कि चुनाव पूरी प्रक्रिया से रहा है इस वजह से ममता बनर्जी परेशान हो गयी है.

वहीं पूर्वी मेदिनीपुर में बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने (TMC) लोगों को पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने या वोट डालने की अनुमति नहीं दी. वोट की हेराफेरी करने के आरोप पर दिलीप घोष ने कहा कि हर कोई जानता है कि वोटों की हेराफेरी कौन कर रहा है. नगर पालिका चुनाव 2 साल से लंबित हैं. वह लोकतंत्र नहीं चाहती.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल की CM को सता रहा EVM चोरी का डर ! मेदिनीपुर की रैली से कार्यकर्ताओं को दी यह नसीहत

इससे पहले मेदिनीपुर के मेचेदा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में बाहरी लोगों को बुलाकार डराने की कोशिश हो सकती है. बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा सकती है. साथ ही कहा की वो लोग इवीएम भी चोरी कर सकते हैं.

इसलिए वोटिंग होने के बाद इवीएम की पहरेदारी करनी होगी. अपने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की अपील करते हुए ममता ने कहा कि वो लोग खिलापिला कर आपको बहला सकते हैं और इवीएम की चोरी कर सकते हैं इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आये.

बता दें की आज ही टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है. टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में यशवंत सिन्हा, महुवा मोइत्रा , सौगत राय समेत दूसरे नेता शामिल थे. इसके बाद महुआ मोइत्रा ने बताया कि आयोग से उन्होंने तीन प्रमुख मांगों पर विचार किया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: मेदिनीपुर में ‘मामा’ ने बताया ‘DIDI’ का फुल फॉर्म, कहा-‘ममता ने मां माटी और मानुष का अपमान किया है’

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version