खड़गपुर : बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. हर तरफ चुनाव प्रचार का शोर है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच हो रहा है. दोनों की दलों के नेता एक दूसरे पर पूरी तरह से हमलावर हैं. टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी कमान संभाल रहे हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ जैसे नेता हैं. जो एक दूसरे पर बयानों के तीर चला रहे हैं.
पर ऐसे माहौल में भी भारतीय लोकतंत्र का एक चेहरा खड़गपुर में दिखा. क्योंकि जब बीजेपी और टीएमसी राज्य में धुर विरोधी पार्टियां बन गयी हैं ऐसे में अगर बीजेपी और टीएमसी के प्रत्याशी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बीच मिलें और आपस में बात करें एक दूसरे को सम्मान दे तो इसे आप क्या कहेंगे.
खड़गपुर के मेदिनीपुर क्षेत्र में ऐसा ही हुआ. जब बीजेपी और टीएमसी के उम्मीदवार चुनावी क्षेत्र में प्रचार करने के दौरान मिले. दोनों विरोधी दल के उम्मीदवार हैं लेकिन उम्मीदवारों ने सम्मान दिखाते हुए एक-दूसरे को चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई दी. यह वाकया मेदिनीपुर शहर के जगन्नाथ मंदिर इलाके में देखने को मिला.
जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और टॉलीवुड की अभिनेत्री जून मालिया इलाके में चुनाव प्रचार खत्म कर रही थीं. उसी समय भाजपा उम्मीदवार समित कुमार दास प्रचार की शुरुआत कर रहे थे. इसी दौरान, दोनों एक-दूसरे के सामने आये गये. दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाते हुए नमस्कार किया और जीत की अग्रिम बधाई भी दी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में पश्चिमी मेदिनीपुर जिला के 38.35 लाख मतदाता दो चरणों में वोट डालेंगे. वेस्मट मेदिनीपुर के मतदाता दूसरे और तीसरे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. निर्वाचन आयोग ने आज बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया. इसके साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
पिछली बार इस जिला में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया था. किसी दल का इस जिला में खाता तक नहीं खुल पाया था. सभी 19 सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस जिला से एक विधायक को ममता बनर्जी की कैबिनेट में जगह मिली थी.
Posted By: Pawan Singh