17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में सड़क पर टॉलीवुड हसीनाएं, TMC प्रत्याशी स्वपन देवनाथ के साथ रोड शो में हुईं शामिल

Bengal chunav 2021, Tollywood actresses show with TMC candidate Swapan Debnath: पूर्वी बर्दवान जिले के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा सीट के टीएमसी प्रत्याशी के प्रचार के लिए टॉलीवुड की अभिनेत्रियां सड़क पर उतरीं. इस सीट तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक स्वपन देवनाथ को टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पूर्वी बर्दवान जिले के पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा सीट के टीएमसी प्रत्याशी के प्रचार के लिए टॉलीवुड की अभिनेत्रियां सड़क पर उतरीं. इस सीट तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक स्वपन देवनाथ को टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

यहां रविवार को बांग्ला टीवी सीरियल तथा टॉलीवुड अभिनेत्रियों रोड शो किया. इस दौरान टॉलिवुड अभिनेत्रियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अभिनेत्रियों में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन अभिनेत्री रोड शो में शामिल हुई .जिनमें तितली, किन्नी तथा भाग्यलक्ष्मी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

स्वपन देवनाथ इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ एक वाहन पर रोड शो में शामिल हुए और अपना चुनावी प्रचार चलाया. बता दें कि आगामी 22 अप्रैल को छठे चरण के दौरान पूर्व स्थली दक्षिण सीट पर मतदान होना है. इससे पहले आज रविवार को धुआंधार रूप से कालना एक ब्लॉक के मधुपुर बाजार से मेदगाछी बाजार तक रोड शो किया गया.

Also Read: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के लिए GJM अध्यक्ष विमल गुरूंग ने जनता को दिया धन्यवाद

रोड शो में शामिल अभिनेत्रियों ने तृणमूल प्रत्याशी और विधायक स्वपन देवनाथ को भारी मतों से विजयी बनाने का लोगों से आह्वान किया. इस दौरान इनकी एक झलक पाने के लिए और इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें