Loading election data...

वॉल पेंटिंग WAR, दीवारों पर पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ प्रधान सेवक, TMC का तंज- ‘वाह… मोदी जी वाह…’

Bengal Election Wall Painting: बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लगी चोट के बाद बीजेपी-टीएमसी (BJP VS TMC) आमने-सामने है. 24 परगना के कसबा विधानसभा में बीजेपी को घेरने के लिए टीएमसी ने वॉल पेंटिंग का सहारा लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 12:02 PM

Bengal Election Wall Painting: बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लगी चोट के बाद बीजेपी-टीएमसी (BJP VS TMC) आमने-सामने है. दूसरी ओर नारों से भी बीजेपी को घेरने की कोशिश तेज है. 24 परगना के कसबा विधानसभा में बीजेपी को घेरने के लिए टीएमसी ने वॉल पेंटिंग का सहारा लिया है. इन पेटिंग्स में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का जिक्र करके बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला जा रहा है.

Also Read: बंगाल में मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनाव का रंग, दुकानों तक पहुंची भाजपा-तृणमूल की राजनीतिक लड़ाई दीवारों पर नारा… पेट्रोल-डीजल का राग…

कसबा विधानसभा सीट की अमूमन हर दीवार पर बीजेपी के खिलाफ चुनावी कैंपेन लिखा हुआ है. इन कैंपेन में पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों का जिक्र है. कैंपेन में लिखा गया है कि- पेट्रोल- 92 रुपए प्रति लीटर, डीजल- 88 रुपए प्रति लीटर, टीएमसी का साथ दें.पश्चिम बंगाल में वॉल पेंटिंग के जरिए चुनाव प्रचार करने का तरीका काफी पुराना है. लेफ्ट पार्टियों से लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी और बीजेपी तक वॉल पेटिंग को अपनी बातें जनता तक पहुंचाने का जरिया बनाते हैं.

वॉल पेंटिंग war, दीवारों पर पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ प्रधान सेवक, tmc का तंज- ‘वाह... मोदी जी वाह... ’ 2
Also Read: TMC पर ‘चोट’ कोलकाता में, ममता घायल हुईं हल्दिया में, PM मोदी ने कहा था- …नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो… वॉल पेंटिंग के अलावा मिठाईयों का क्रेज

बंगाल चुनाव में वॉल पेंटिंग के अलावा मिठाईयों से भी चुनावी चर्चा को नया मुकाम दिया जा रहा है. हर जगह मिठाईयों की जुबानी राजनीतिक मिठास की मीठी कहानी जुबां पर घोली जा रही है. मिठाइयों पर पार्टियों के चुनाव चिह्न से लेकर ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी की तस्वीरें बनी हैं. मिठाइयों पर खेला होबे से लेकर ‘जय श्रीराम’ के नारे तक लिखे जा रहे हैं. सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में तो खेला होबे और जय श्री राम मिठाई जायका बन चुका है. वहीं, वॉल पेंटिंग से भी एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version