EC की कोशिश, मोदी-ममता की अपील और घरों से नहीं निकले वोटर्स… पिछले चुनावों के मुकाबले घटा वोटिंग प्रतिशत

WB Election First Phase: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. छिटपुट हिंसा के बीच 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी रहे. कोरोना संकट से बचाव के उपाय भी अपनाए गए थे. लेकिन, पहले चरण में सारी कोशिशों के बावजूद मतदान का प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनावों से कम रहा है. इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.81 फीसदी कम वोट पड़े हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2021 10:53 AM

WB Election First Phase: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. छिटपुट हिंसा के बीच 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी रहे. कोरोना संकट से बचाव के उपाय भी अपनाए गए थे. लेकिन, पहले चरण में सारी कोशिशों के बावजूद मतदान का प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनावों से कम रहा है. इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.81 फीसदी कम वोट पड़े हैं.

Also Read: पहले चरण की वोटिंग संपन्न, सालतोड़ा में सबसे अधिक 82.42 प्रतिशत मतदान, कई इलाकों में छिटपुट हिंसा
इस बार चुनाव में जिलावार भी घटा वोटिंग फीसद

बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिलावार कुल 82.69 फीसदी वोट पड़े हैं. साल 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले फेज में वोटिंग का प्रतिशत 85.50 था. साल 2011 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले फेज में वोटिंग प्रतिशत 86.13 था. पिछले दो चुनावों के ट्रेंड को देखें तो मतदान के प्रतिशत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 2016 के मुकाबले में 2021 का वोटिंग प्रतिशत 4.82 फीसदी कम है.

पहला चरण और जिलावार वोटिंग का प्रतिशत

बांकुड़ा:- 84.27 फीसद

झारग्राम:- 84.74 फीसद

पश्चिम मेदिनीपुर:- 84.03 फीसद

पूर्व मेदिनीपुर:- 85.33 फीसद

पुरुलिया:- 78.28 फीसद

(साल 2021 में विधानसभा चुनाव का पहला फेज)

———————————————————

———————————————————-

बांकुड़ा:- 86.5 फीसदी

झारग्राम:- 85.41 फीसदी

पश्चिम मेदिनीपुर:- 88.18 फीसदी

पूर्व मेदिनीपुर:- 86.95 फीसदी

पुरुलिया:- 83.10 फीसदी

(साल 2016 में विधानसभा चुनाव का पहला फेज)

Also Read: बंगाल चुनाव के पहले चरण के 4 मिनट में कैसे घटा वोटिंग प्रतिशत? चुनाव आयोग से TMC ने की शिकायत
पहले चरण के बाद दूसरे चरण पर टिकी नजर

पिछले विधानसभा चुनाव (साल 2016) में पहले चरण में टीएमसी ने 30 में से 27 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस की झोली में दो और आरएसपी ने एक सीट जीती थी. बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था. इस बार पहले चरण के चुनाव के बाद सभी की नजरें एक अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण पर टिकी हुई है. एक अप्रैल को बंगाल चुनाव की हॉटसीट नंदीग्राम पर वोटिंग है. नंदीग्राम सीट से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के साथ तगड़ा मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version