पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले के बाद टीएमसी कुनबे में उबाल है. नेता और कार्यकर्ता गुस्सें में हैं और आरोप बीजेपी और आरएसएस पर लगाये जा रहे हैं. इस लेकर टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. जबकि इसके जवाब में बीजेपी ने घटना के वक्त की वीडियो फुटेज की मांग की है.
इस मामले को लेकर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बीजेपी पर और आरएसएस पर निशाना साधा है. मदन मित्रा ने कहा कि घटना को देख कर ऐसा लगता है कि अच्छे तरह से प्रशिक्षित लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. यह वही प्रशिक्षित लोग थे जो निक्कर पहन कर प्रशिक्षण लेते हैं.
मदन मित्रा ने आगे कहा कि अगर इस तरह की घटना किसी दूसरे राज्य में हुई होती, अगर गुजरात में हुई होती तो यह एक गोधरा बन जाता. टीएमसी नेता ने साफ कहा कि यह हत्या की कोशिश का मामला था. मदन मित्रा ने मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने को लेकर भी हमला किया.
Also Read: Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी के मंच से बोले मिथुन चक्रवर्ती, आर खेला होबे ना…
उन्होंने कहा कि सौरभ दादा गया तो मिठुन दादा को ले आया. अब कोबरा को हमलोग नागिन डांस दिखाएंगे. बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज थी. पर इसके बाद फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गये.
बीजेपी में शामिल होने के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रिगेड के मंच से संबोधित करते हुए कहा था कि मैं ढोड़ सांप नहीं हूं. मैं दोमुंहा सांप भी नहीं हूं. मैं कोबरा हूं. एक बार काटा तो घर में तसवीर लग जाएगी. मैं हर हाल में आपके साथ रहूंगा. मैं जो कहता हूं वो करता हूं.
इसके जवाब में आज टीएमसी नेता मदन मित्रा ने मिथु चक्रवर्ती पर निशाना साधा और कहा कि अगर मिथुन चक्रवर्ती कोबरा है तो हम उन्हें नागिन डांस दिखाएंगे. बता दें कि मदन मित्रा आज टीएमसी नेता नूसरत जहां समेत अन्य नेताओं के साथ एसएसकेएम अस्पताल भी गये थे.
Also Read: ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया वीडियो, कहा- दो से तीन दिन में वापस आऊंगी, कार्यकर्ता धैर्य रखें
Posted By: Pawan Singh