Loading election data...

बंगाल चुनाव 2021: बार-बार क्यों रद्द हो रहा है तृणमूल कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को रविवार को तीसरी बार टाल दिया. इसकी कोई वजह भी नहीं बतायी गयी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रविवार शाम को अपने कालीघाट स्थित आवास पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 1:27 PM

कोलकाता : बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बंगाल चुनाव 2021 के लिए अपने सभी 291 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन, पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रही है. अब तक तीन बार घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है. नयी तारीख अभी नहीं बतायी गयी है.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को रविवार को तीसरी बार टाल दिया. इसकी कोई वजह भी नहीं बतायी गयी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रविवार शाम को अपने कालीघाट स्थित आवास पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम था.

इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा, ‘घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है. इसे जल्द जारी किया जायेगा.’ बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह नौ मार्च को घोषणा पत्र जारी करेगी, लेकिन कोलकाता में भीषण अग्निकांड में 9 लोगों की मौत के बाद इस कार्यक्रम को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Also Read: नंदीग्राम चाहता है औद्योगिक विकास, भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के 14 साल बाद कितना आया बदलाव

तृणमूल ने 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की पृष्ठभूमि में गुरुवार (11 मार्च) को भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पांच मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए 8 चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी. चुनाव के नतीजे 2 मई को आयेंगे. लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए ममता बनर्जी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए बेताब है.

Also Read: जंगलमहल में ममता बनर्जी को एक और झटका! PM Modi की रैली में BJP का हाथ थाम सकते हैं Suvendu के पिता Sisir Adhikari

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version