Loading election data...

Bengal Chunav 2021 : नंदीग्राम में सियासी जमीन मजबूत करने के लिए हैलीपैड बनवा रही बीजेपी और टीएमसी

Bengal Chunav 2021, Nandigram Seat: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम सबसे हॉट सीट बन गया है. राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गये शुभेंदु अधिकारी यहां से चुनावी मैदान में हैं .इसलिए यह सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गयी है. हाल के वर्षों में किसी भी राज्य में हुए चुनाव में नंदीग्राम सीट जैसी सरगर्मी किसी भी सीट के लिए नहीं देखी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 6:12 PM
an image

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नंदीग्राम सबसे हॉट सीट बन गया है. राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गये शुभेंदु अधिकारी यहां से चुनावी मैदान में हैं .इसलिए यह सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गयी है. हाल के वर्षों में किसी भी राज्य में हुए चुनाव में नंदीग्राम सीट जैसी सरगर्मी किसी भी सीट के लिए नहीं देखी गयी है.

यहां पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर 10 तारीख को ममता नामांकन दाखिल करेंगी औ 12 तारीख को शुभेंदु अधिकारी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद नंदीग्राम की हॉट सीट पर प्रचार अभियान शुरू होगा.

चूंकि यह हाईप्रोफाइल सीट है इसलिए यहां पर प्रचार के लिए भी बीजेपी और टीएमसी के स्टार प्रचारक आयेंगे. कई वीआईपी इस क्षेत्र में आयेंगे. इसे लेकर यहां पर हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. ताकि स्टार प्रचारकों और वीआईपी को यहां तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो.

Also Read: Bengal Election 2021: फुरफुरा शरीफ के उर्स में जाना चाहतीं हैं ममता, पीरजादाओं ने कहा-दिखाए गये काले झंडे तो हम जिम्मेदार नहीं

सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी और टीएमसी दोनों की पार्टियां अपने लिए अलग-अलग हैलीपैड बनवा रही हैं. भाजपा ने क्षेत्र में अपने स्वयं के हेलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया है. वहीं टीएमसी ने रविवार को हेलीपैड का टेस्ट भी किया.

भाजपा टेंगुआ में एक हेलीपैड बनवा रही है जबकि, टीएमसी बारतला में एक हैलीपैड बनवा रही है. इस बीच ममता और शुभेंदु अधिकारी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर हमला तेज करते हुए दावा किया है कि वह टीएमसी प्रमुख को कम से कम 50,000 वोटों से हराएंगे.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि “मैं उसे हरा दूंगा। वह कोलकाता में अपनी मौजूदा सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ने से डर रही थी. और इसीलिए वह नंदीग्राम आई है. लोग उसे अस्वीकार कर देंगे.टीएमसी और बीजेपी दोनों के समर्थकों ने पहले से ही नंदीग्राम में बैनर और पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है. आधिकारिक तौर पर नामों की घोषणा से पहले ही बनर्जी और अधकारी के समर्थन में दीवार भित्तिचित्र लिखना शुरू हो गया था.

Also Read: Mamata Banerjee Road Show : ममता ने मोदी को कहा गुंडा, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने किया पटलवार

कोलकाता से लगभग 100 किमी दक्षिण में स्थित नंदीग्राम टीएमसी के लिए सबसे प्रतिष्ठित विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, क्योंकि 2006-08 के दौरान भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बड़े आंदोलनों ने बनर्जी के राजनीतिक पुनरुत्थान के लिए मार्ग प्रशस्त किया और 2011 में उन्हें सत्ता में आने के लिए मदद मिली.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version