पश्चिम बंगाल में इस वक्त राजनीति जोरों पर हैं. रैली के शोर, नेताओं के पोस्टर और पार्टियों के झंडे हर तरफ दिख्राई देने लगे हैं. बंगाल में पहले चरण में कुल पांच जिलों के 30 विधान सभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इन 30 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में 10288 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक इन पांच जिलों में पड़ने वाले सभी पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं. सभी 10288 बूथ को चुनाव आयोग ने सुरक्षा कि दृष्टि से संवेदनशील माना हैं. इसका मतलब यह है कि पहले चरण के चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना चुनौती होगी. हालांकि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे.
पहले चरण की 27 सीट टीएमसी की
पहले चरण के जिन 30 विधानसभा सीट के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये हैं उनमें से 27 सीटों पर तृणमूल का कब्जा है. बाकी दो पर कांग्रेस और एक पर आरएसी ने जीत दर्ज की थी. पिछले बार के परिणामों के अधारा पर देखें तो पहला चरण का चुनाव टीएमसी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : नंदीग्राम में सियासी जमीन मजबूत करने के लिए हैलीपैड बनवा रही बीजेपी और टीएमसी
इन विधानसभा सीटों में होगा चुनाव
पहले चरण के विधानसभा चुनाव में झारग्राम, पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी मेदेनीपुर और बांकुड़ा में चुनाव होना है. इनमें पूर्वी मेदिनीपुर से पटाशपुर, कांथी (उत्तर), भगवानपुर, खेजुरी (SC), कांथी ( दक्षिण), रामनगर,एगरा, दांतन ,नयाग्राम (ST), झारग्राम, गोपीबल्लभपुर, केशियारी (ST), खड़गपुर, सालबनी मेदिनीपुरबीनपुर (ST),बांदवान जैसे सीटों में चुनाव होगा.
बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सिंगूर वाले मास्टर मोसाई समेत 5 विधायक और पूर्व विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. टॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा का झंडा थाम लिया.
वहीं दूसरे चरण में भी 30 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम में वोट डाले जायेंगे. राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गये शुभेंदु अधिकारी यहां से चुनावी मैदान में हैं .इसलिए यह सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गयी है. हाल के वर्षों में किसी भी राज्य में हुए चुनाव में नंदीग्राम सीट जैसी सरगर्मी किसी भी सीट के लिए नहीं देखी गयी है.
Posted By: Pawan Singh