तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक ने की केंद्र सरकार की तारीफ, सीएम ममता बनर्जी की बढ़ीं मुश्किलें

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी बढ़ गयी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने बागी तेवर अख्तियार करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ की है. इससे सियासी सरगर्मी और बढ़ गयी है. इसके साथ ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 3:08 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी बढ़ गयी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने बागी तेवर अख्तियार करते हुए केंद्र सरकार की तारीफ की है. इससे सियासी सरगर्मी और बढ़ गयी है. इसके साथ ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

तृणमूल कांग्रेस के विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए मंत्री फिरहाद हाकीम को पत्र लिखा है. उन्होंने जिक्र किया है कि उनके शहर आसनसोल का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा चयन किया गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों से राज्य सरकार द्वारा उन्हें इसका लाभ लेने से वंचित कर दिया गया.

Also Read: बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में बढ़ती नाराजगी से पार्टी चिंतित है. यही वजह है कि रविवार को ममता बनर्जी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी को मनाने की कोशिश की गयी. इस दौरान मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं, पिछले महीने कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी की करीबी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं. पूर्वी मिदनापुर से कनिष्का पांडा को पार्टी विरोधी टिप्पणी के कारण रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version