Bengal Chunav : ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी में बढ़ी तल्खी, बोले ओवैसी-मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं

Bengal Chunav : कोलकाता : अगले साल होनेवाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं. आप अपनी पार्टी की फिक्र करें. धीरे-धीरे लोग आपकी पार्टी छोड़ बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं. उन्हें कोई पैसे से नहीं खरीद सकता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 1:50 PM

Bengal Chunav : कोलकाता : अगले साल होनेवाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं. आप अपनी पार्टी की फिक्र करें. धीरे-धीरे लोग आपकी पार्टी छोड़ बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं. उन्हें कोई पैसे से नहीं खरीद सकता.

पश्चिम बंगाल वि‍धानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन पर हमलावर हो गयी हैं और लगातार उन पर निशाना साध रही हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा है कि मुस्लिम वोटर किसी की जागीर नहीं हैं.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि अब तक आपने सिर्फ मीर जाफर, सादिक का सामना किया है. वो मुसलमान आपको पसंद नहीं हैं, जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं. बिहार में जिन पार्टियों ने उन्हें वोट काटने वाला कहा, उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं.

Also Read: Bengal Chunav : सीएम ममता बनर्जी को झटका, गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर बीजेपी का दामन थामेंगे टीएमसी के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप अपनी पार्टी की फिक्र करें. कई लोग आपकी पार्टी छोड़ बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं. उन्हें पैसों से कोई खरीद नहीं सकता. आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की एक सभा में कहा था कि हैदराबाद की एक पार्टी अल्पसंख्यकों के वोटों को बांटने आ रही है. भाजपा उन्हें पैसा देती है और वो वोट काटती है. बिहार के चुनाव ने ये साबित कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं. इस सफलता के बाद ओवैसी की नजर पश्चिम बंगाल पर है. उन्होंने पार्टी के बंगाल नेताओं के साथ पिछले दिनों बैठक भी की थी. बंगाल में इनकी एंट्री से ममता बनर्जी लगातार इन पर हमले कर रही हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version