26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav: ममता बनर्जी की भाजपा को धमकी, यदि पूरी दिल्ली बंगाल में आकर रहना चाहेगी, तो युद्ध होगा

Bengal Chunav: mamata banerjee threatened of war to bjp, tmc supremo and chief minister said, if delhi wants to stay in west bengal, then there will be a war कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युद्ध के लिए ललकारा है. उन्होंने कहा है कि यदि पूरी दिल्ली बंगाल में आकर रहना चाहती है, तो यहां युद्ध होगा. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार (16 दिसंबर, 2020) को ये बातें कहीं.

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युद्ध के लिए ललकारा है. उन्होंने कहा है कि यदि पूरी दिल्ली बंगाल में आकर रहना चाहती है, तो यहां युद्ध होगा. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार (16 दिसंबर, 2020) को ये बातें कहीं.

उन्होंने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि भाजपा सोचती है कि पूरी दिल्ली बंगाल में आकर रहेगी, तो चले आइए, युद्ध हो जाये. आपके साथ गुंडा रहेंगे, हमारे साथ इंसान.’ ममता ने कहा, ‘तैयार हो जाइए, हमारा स्लोगन याद रखियेगा – यदि आप घुटने भर पानी में उतरेंगे, तो हम सिर तक पानी में उतर जायेंगे.’

ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से वह कभी हार नहीं मानेंगी. किसी सूरत में उसके आगे नहीं झुकेंगी. ममता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. कहा, ‘भाजपा के सामने नहीं झुकूंगी. लोकसभा चुनाव में हमें एक भी सीट नहीं मिली, इसे मैंने अपने स्वाभिमान से नहीं जोड़ा. कूचबिहार में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाने की कोशिश हो रही है.’

Also Read: अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, तृणमूल व ममता बनर्जी को लगा तगड़ा झटका

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बाहर से बंगाल में गुंडे आ रहे हैं. ये लोग कौन हैं? हम जितने मत, उतने पथ में विश्वास करते हैं.’ ममता ने विरोधी दलों को होशियार करते हुए कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस पहले पौधा था, अब यही पार्टी वटवृक्ष के समान हो चुकी है. पत्थर पर यदि कोई कील ठोंकने की कोशिश करेगा, तो वह टूट जायेगा. सभी को टिकट देना संभव नहीं है.’

तृणमूल सुप्रीमो ने भाजपा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. कहा कि कृषि बीमा उनकी सरकार ने कराया है. किसानों को इसके लिए एक पैसा नहीं देना पड़ा. ममता ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य की जनता के लिए बहुत से काम किये हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने आपके लिए बहुत से काम किये. अब आप लोगों से कुछ मांगने का समय आ गया है.’

Also Read: 19 दिसंबर को दो दिन के दौरे पर बंगाल आयेंगे अमित शाह, इस बार किसान के घर करेंगे भोजन
मां-माटी-मानुष की सरकार विश्वासघात नहीं करती

ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार जो आश्वासन देती है, उसे पूरा भी करती है. उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार विश्वासघात नहीं करती. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के जमीनी नेताओं से अपील की कि वे जिम्मेदारी लें. तृणमूल सरकार जो कहती है, वह करती ही है.

तृणमूल नेताओं को दलबदल के प्रस्ताव आ रहे हैं

ममता बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दलबदल करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं. दिल्ली से उन्हें फोन किया जा रहा है. उनके साथ मीटिंग करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि सुब्रत बक्शी और अनुब्रत जैसे तृणमूल नेताओं को पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन
भाजपा पर ममता ने किया हमला

भाजपा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि साल में 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. क्या हुआ? उनके वादे का मतलब ही है चिटिंगबाजी. ये लोग सिर्फ बकवास करते हैं. हमने कूचबिहार में एयरपोर्ट बनाया, यहां विमान उतरा क्या? उन्होंने सवाल किया कि इतने दिनों में भाजपा ने क्या दिया है. सब कुछ तृणमूल कांग्रेस करेगी और वे सिर्फ कैफियत मांगेंगे. सिर्फ डरायेंगे, धमकायेंगे, चमकायेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें