‘दीदी ओ दीदी’ का जनता ने दिया जवाब, बीजेपी की हार पर Akhilesh Yadav का तंज, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल ने ममता को दी बधाई
west bengal result 2021 Delhi CM, sharad pawar, akhilesh yadav and omar abdullah congratulate Mamata Banerjee on victory : बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रविवार को निकलना शुरू है. बंगाल की राजनीति के सुपर संडे में सत्ता की दौड़ में सिर्फ टीएमसी और बीजेपी दिख रही हैं. सुबह से वोटों की काउंटिंग शुरू हो गयी है और चुनावी रूझान सामने आ रहे हैं. इन रूझानों के अनुसार टीएमसी को बहुमत मिलती दिख रही हैं तो वहीं 'अबकी बार, 200 पार ' का नारा देने वाली बीजेपी 100 पार भी नहीं कर पा रही हैं. दोपहर तक के चुनावी रुझान में टीएमसी को बहुमत मिलते देख दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा नेताओं ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को जीत की बधाई देनी भी शुरू कर दी है.
बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रविवार को निकलना शुरू है. बंगाल की राजनीति के सुपर संडे में सत्ता की दौड़ में सिर्फ टीएमसी और बीजेपी दिख रही हैं. सुबह से वोटों की काउंटिंग शुरू हो गयी है और चुनावी रूझान सामने आ रहे हैं. इन रूझानों के अनुसार टीएमसी को बहुमत मिलती दिख रही हैं तो वहीं ‘अबकी बार, 200 पार ‘ का नारा देने वाली बीजेपी 100 पार भी नहीं कर पा रही हैं. दोपहर तक के चुनावी रुझान में टीएमसी को बहुमत मिलते देख दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा नेताओं ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को जीत की बधाई देनी भी शुरू कर दी है.
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, जम्मू व कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ममता दीदी को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई. क्या जबरदस्त मुकाबला रहा. बंगाल की जनता को भी बधाई.
Congratulations @MamataOfficial didi for landslide victory. What a fight!
Congratulations to the people of WB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने ट्वीट कर कहा, आपकी शानदार जीत पर बधाई. आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें. जम्मू व कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने भी ट्वीट कर ममता बनर्जी और टीएमसी को बंगाल में उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, बीजेपी और एक पक्षपातपूर्ण चुनाव आयोग ने आपको रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाएं लेकिन आप डटी रहीं.अगले 5 सालों के लिए शुभकामनाएं.
Congratulations @MamataOfficial on your stupendous victory!
Let us continue our work towards the welfare of people and tackling the Pandemic collectively.— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 2, 2021
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बधाई दी और कहा, बंगाल में बीजेपी की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है. दीदी जिओ दीदी.
Heartiest congratulations to @MamataOfficial didi & everyone at @AITCofficial for the remarkable victory in West Bengal. The BJP & a throughly partisan Election Commission threw everything including the kitchen sink at you & you prevailed. All the best for the next 5 years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2021
Also Read: Kolkata LIVE: कोलकाता में खेला होबे? 11 में से 10 सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी आगे
Posted by : Babita Mali