सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय)- चुनावी रुझानों में टीएमसी की सरकार बनने की संभावना दिखने के साथ ही राज्य के कई स्थानों में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी की टिकियापाड़ा में रविवार को टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई.
झड़प के कारण इलाके में तनाव हैं. जानकारी के अनुसार चुनावी रुझान में टीएमसी की बढ़त के बाद टीएमसी कर्मी पर हमला किया गया है. इसका आरोप बीजेपी पर लगाया गया है. टीएमसी का आरोप है, सीटें हारने से बीजेपी समर्थकों में गुस्सा है और इस वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया, कि हमारी जीत को देखते हुए टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है. इसके साथ ही उनके साथ मारपीट भी की है. इधर, बीजेपी और टीएमसी में झड़प की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.
Posted by : Babita Mali