Loading election data...

Bengal Chunav : पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देंगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बतायी ये वजह

Bengal Chunav, कोलकाता : समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को समर्थन देने के बाद अब पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने नफरत फैलाने का काम किया है. वे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार चाहते हैं. इसके लिए वे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को समर्थन देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 9:38 AM
an image

Bengal Chunav, कोलकाता : समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को समर्थन देने के बाद अब पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने नफरत फैलाने का काम किया है. वे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार चाहते हैं. इसके लिए वे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को समर्थन देंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 2022 में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है. भाजपा ने उनके सभी कार्यों का उद्घाटन किया है. अब उनका समय आने वाला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने के साथ-साथ साजिश व षडयंत्र रचनेवाली पार्टी है.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक ने की केंद्र सरकार की तारीफ, सीएम ममता बनर्जी की बढ़ीं मुश्किलें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा के घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने किसान बिल, फसलों के समर्थन मूल्य, विकास के मुद्दे व कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की पार्टी रही है. इसलिए किसानों के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी.

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर वैक्सीन मैनेजमेंट पर भी अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम देशों में इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन भारत में अभी कुछ भी तैयारी नहीं की गई है. वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है. हैदराबाद का चुनाव हो या बिहार का चुनाव. भाजपा खुद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version