Bengal Chunav : स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर फिर बंगाल आ सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह
Bengal Chunav : कोलकाता (आनंद कुमार) : आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर बंगाल में फिर से गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं. उसी दिन वह हावड़ा में एक सभा भी करेंगे. हालांकि अभी तक उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. न ही अभी तक यह तय हुआ है कि अपने जनवरी के दौरे में वह कितने दिन बंगाल में रहेंगे.
Bengal Chunav : कोलकाता (आनंद कुमार) : आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर बंगाल में फिर से गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं. उसी दिन वह हावड़ा में एक सभा भी करेंगे. हालांकि अभी तक उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. न ही अभी तक यह तय हुआ है कि अपने जनवरी के दौरे में वह कितने दिन बंगाल में रहेंगे.
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल प्रवास की अवधि अब बढ़ेगी. श्री शाह ने भी कहा था कि जनवरी से हर महीने वह बंगाल में आयेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को श्री शाह का बंगाल का अगला दौरा होगा. सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के पालन को लेकर बांग्ला में ट्वीट करके बताया था कि इस संबंध में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी है.
जानकारी के मुताबिक उस कमेटी के अध्यक्ष अमित शाह हैं. श्री शाह के राज्य में आने पर नेताजी की जयंती के पालन के संबंध में भी वह बैठक कर सकते हैं. श्री शाह के अलावा बंगाल में सात अन्य केंद्रीय नेताओं का प्रवास भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ रहा है. इनमें पांच केंद्रीय मंत्री हैं. सात नेताओं में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, संजीव बलियान, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश मांडविया, प्रसाद सिंह पटेल तथा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र शामिल हैं. सातों नेताओं को छह-छह लोकसभा क्षेत्र के इलाके संभालने हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra