Bengal Chunav : सीएम ममता बनर्जी को झटका, गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर बीजेपी का दामन थामेंगे टीएमसी के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी रेस हो गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को एक बार फिर बंगाल का दौरा करनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह के इस दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी रेस हो गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को एक बार फिर बंगाल का दौरा करनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह के इस दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 40 दिन पहले कोलकाता में बंगाल विधानसभा की 294 में से 200 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ ही बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. जानकारी के अनुसार अमित शाह 19 दिसंबर को बंगाल आयेंगे. इनका पहला पड़ाव पश्चिम मिदनापुर का मेदिनीपुर शहर होगा. यहीं अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल होंगे.
शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं. वह ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री थे. पिछले दिनों 27 नवंबर को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
तृणमूल कांग्रेस विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वे व्यक्तिगत हमला करने में विश्वास नहीं रखते. बड़े पदों पर बैठे लोग भी उन पर हमला बोल रहे हैं. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी के भाजपा का दामन थामने की खबर से सियासी तापमान बढ़ गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra