Bengal Chunav : जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक मामले में बंगाल व केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ी, डीजीपी-मुख्य सचिव का दिल्ली आने से इनकार
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक के मामले में राज्य और केंद्र सरकार के बीच ठन गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों की मानें, तो इन्होंने दिल्ली आने से इनकार कर दिया है. ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना महामारी का हवाला देकर डीजीपी एवं मुख्य सचिव के दिल्ली आने में असमर्थता जतायी थी. हालांकि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने को तैयार हैं.
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक के मामले में राज्य और केंद्र सरकार के बीच ठन गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों की मानें, तो इन्होंने दिल्ली आने से इनकार कर दिया है. ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना महामारी का हवाला देकर डीजीपी एवं मुख्य सचिव के दिल्ली आने में असमर्थता जतायी थी. हालांकि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने को तैयार हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल गुरुवार को ही बंगाल सरकार को दूसरी बार पत्र लिखा और तीन आईपीएस अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिल्ली भेजने को कहा था, लेकिन इन्होंने दिल्ली आने से इनकार कर दिया है. बंगाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर इनके दिल्ली आने में असमर्थता जतायी है.
गृह मंत्रालय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 9 और 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में हुए रोड शो के दौरान पथराव और हमले में सुरक्षा चूक को लेकर पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव से जवाब-तलब किया था. इसके बाद इन्हें दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन बंगाल सरकार ने इन्हें भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया, तो भी राज्य सरकार ने इनकार कर दिया. इस तरह राज्य और केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है.
Also Read: Mission Bengal: अमित शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा
Posted By : Guru Swarup Mishra