Bengal Chunav : बीजेपी सांसद सौमित्र खान के तलाक वाले बयान पर क्या बोलीं टीएमसी का दामन थामनेवाली पत्नी सुजाता मंडल

Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा-टीएमसी के बीच जुबानी जंग के बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने कल सोमवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी का सम्मान नहीं है. बंगाल में सत्ता के लालची लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. इस बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि वे अपनी पत्नी को तलाक देंगे और अब और मेहनत से भाजपा का साथ देंगे. इस बयान पर पत्नी सुजाता मंडल ने कहा कि वे उन्हें अब भी पति मानती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 8:59 AM
an image

Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा-टीएमसी के बीच जुबानी जंग के बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने कल सोमवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी का सम्मान नहीं है. बंगाल में सत्ता के लालची लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. इस बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि वे अपनी पत्नी को तलाक देंगे और अब और मेहनत से भाजपा का साथ देंगे. इस बयान पर पत्नी सुजाता मंडल ने कहा कि वे उन्हें अब भी पति मानती हैं.

तृणमूल कांग्रेस का दामन थामनेवाली सुजाता मंडल ने कहा कि पति-पत्नी के अलग-अलग पार्टी में होने से उनका रिश्ता खराब नहीं हो सकता है. राजनीतिक दलों में ऐसे कई उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का संबंध बताया जाता है. उन्होंने कहा कि वो मुझे पत्नी मानें या नहीं मानें, वे उन्हें अब भी अपना पति मानती हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले भाजपा नेता सौमित्र खान के घर की लक्ष्मी की तृणमूल ने कर ली चोरी!

सुजाता मंडल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने तीन तलाक खत्म कर दिया. फिर उनके पति कैसे खुलेआम तलाक की धमकी दे रहे हैं. भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और है. उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था. इसलिए वे टीएमसी में आयीं. वे किसी लालच में टीएमसी में नहीं आई हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी में परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में ऐसे कई उदाहरण हैं, जो भाजपा के परिवारवाद का असली चेहरा उजागर करते हैं.

Also Read: भाजपा सांसद सौमित्र खान को रुलाकर तृणमूल में शामिल हुईं सुजाता मंडल, बोलीं, रोमांचित और धन्य हूं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version