14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी पर कसेगा शिकंजा, सीआईडी ने शुरू की बॉडीगार्ड की मौत की जांच

West Bengal News| Suvendu Adhikari News|: भाजपा (Bengal BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर शिकंजा कसने वाला है. बंगाल सीआईडी (CID) ने शुभेंदु के बॉडीगार्ड शुभ्रव्रत चक्रवर्ती (Subhrabrata Chakraborty Death Case) की तीन साल पहले हुई मौत की जांच शुरू कर दी है.

West Bengal News| Suvendu Adhikari News| कोलकाताः पूर्वी मेदिनीपुर की नंदीग्राम विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2 हजार से भी कम वोटों के अंतर से हराने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी पर शिकंजा कसने वाला है. बंगाल सीआईडी ने शुभेंदु के बॉडीगार्ड शुभ्रव्रत चक्रवर्ती की तीन साल पहले हुई मौत की जांच शुरू कर दी है.

सीआईडी के इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में आये बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अक्टूबर 2018 में कथित तौर पर उनके बॉडीगार्ड शुभ्रव्रत ने खुदकुशी कर ली थी. शुभ्रव्रत की पत्नी ने उसकी मौत की नये सिरे से जांच की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

नयी प्राथमिकी में धारा 302 यानी हत्या और 120बी यानी साजिश की धाराएं लगायी गयी हैं. पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में जल्द ही शुभेंदु अधिकारी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है.

Also Read: फिर दिल्ली जा रहे हैं शुभेंदु अधिकारी, भाजपा और तृणमूल में अटकलों का बाजार गर्म

उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर 2018 को कांथी स्थित किराये के एक मकान में शुभ्रव्रत चक्रवर्ती गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे. उनकी सर्विस रिवॉल्वर पास में पड़ी थी, जिससे गोली चली थी. दावा किया गया था कि उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां दो दिनों के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.

शुभेंदु पावर में थे, इसलिए सवाल नहीं उठाया- बॉडीगार्ड की पत्नी

उस समय नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी के काफी करीबी थे. वह राज्य के परिवहन मंत्री थे. उस समय पुलिस ने दावा किया था कि बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. अब मृतक की पत्नी ने नये सिरे से जांच की गुहार लगायी है. शुभ्रव्रत की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति को गोली मारी गयी थी. चूंकि तब शुभेंदु पावर में थे, वह कुछ नहीं बोल पायीं थीं.

शुभेंदु बोले- ममता की इच्छा से जेल जाना पड़ा, तो तैयार हूं

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी. नंदीग्राम विधानसभा सीट पर कांटे के मुकाबले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पराजित कर दिया था. भाजपा का दावा है कि शुभेंदु को परेशान करने के लिए तीन साल पुराने मामले को दोबारा शुरू किया जा रहा है. वहीं, शुभेंदु ने कहा है कि ममता बनर्जी की इच्छा से यदि उन्हें कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा, तो वह इसके लिए तैयार हैं.

Also Read: मुश्किल में शुभेंदु अधिकारी! सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में फिर से दर्ज हुई प्राथमिकी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें