तृणमूल और सीपीएम समर्थकों के बीच मार-पीट, कई वाहनों में तोड़ -फोड़,10 से अधिक घायल

शुक्रवार की सुबह से गांव में पुलिस की टहलदारी चल रही है. हालांकि इस मामले में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है . घटना में तृणमूल के 3 समर्थक और सीपीआईएम के करीब 7 समर्थक घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2023 2:14 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना इलाके के भेजना ग्राम में गुरुवार की देर रात सीपीएम व तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष और मारपीट की घटना सामने आई है. इस बीच दोनों ही राजनीतिक दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस संघर्ष के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति कायम हो गई है. देखते ही देखते रात में कई घरों पर तोड़फोड़ और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस संघर्ष की घटना में दोनों ही पक्ष के करीब 10 लोग घायल हुए हैं .

मौके पर पहुंची पुलिस

तनाव तथा उत्तेजना बढ़ने की सूचना के बाद भारी संख्या में मोहम्मद बाजार थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है .शुक्रवार की सुबह से गांव में पुलिस की टहलदारी चल रही है. हालांकि इस मामले में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है .घटना को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

Also Read: बर्दवान में भयावह सड़क दुर्घटना, एंबुलेस की चपेट में आकर 3 की मौत 5 घायल
तृणमूल के 3 समर्थक और सीपीआईएम के करीब 7 समर्थक घायल

इस घटना में तृणमूल के 3 समर्थक और सीपीआईएम के करीब 7 समर्थक घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय ब्लॉक अस्पताल में भर्ती किया गया है.दोनों ही दलों के समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ की घटना घटी है. पंचायत चुनाव के मतगणना के 1 माह भी अभी पूरे नहीं हुए की राजनीतिक संघर्ष की घटना एक बार फिर बीरभूम जिले में शुरू हो गई है. कई गंभीर रूप से घायल को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सीपीएम के जिला नेता रामचंद्र डोम का आरोप है कि तृणमूल के गुंडा वाहिनी ने ही हमारे समर्थकों के ऊपर हमला किया है .

Also Read: इडी कार्यालय की जगह पंचायत चुनाव का प्रचार करने बर्दवान पहुंची सायोनी घोष, पत्र भेज कर इडी काे दी जानकारी
कई लोगों को लिया गया हिरासत में

हमारे एक समर्थक जो कि टोटो चालक है वह जा रहा था उस पर तृणमूल के लोगों ने फब्तियां कसी और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद ही माहौल गर्म हुआ. हमारे कई समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया है. हालांकि तृणमूल के जिला नेता तथा विधायक विकास राय चौधरी का कहना है कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने ही के तृणमूल कार्यकर्ताओं पर पहले हमला किया और तृणमूल के घरों पर तोड़फोड़ भी चलाया.हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में टहल दारी चलाई जा रही है. अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर

Next Article

Exit mobile version