पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कार्य कर रहे सिविक वॉलंटियर व स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत आशाकर्मियों के लिए 5,300 रुपये के दुर्गापूजा बोनस की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और लोग बोनस के मुद्दे पर राज्य में पुलिस बलों के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन और दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ममता बनर्जी राज्य की पुलिस मंत्री भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि गलत मंशा वाले कुछ राजनीतिक दल/व्यक्ति कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन व दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
मैं आश्वासन देती हूं कि पश्चिम बंगाल पुलिस के नागरिक स्वयंसेवकों को भी कोलकाता पुलिस के स्वयंसेवकों की तरह 5,300 रुपये का पूजा बोनस मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के तहत आने वालीं आशा कार्यकर्ताओं को भी 5,300 रुपये का पूजा बोनस मिलेगा.
Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा था कि कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कार्यरत सिविक वॉलंटियर को 5300 रुपये पूजा बोनस मिला है, जबकि राज्य पुलिस के अंतर्गत कार्यरत सिविक वॉलंटियर को दो-दो हजार रुपये का बोनस दिया गया है. श्री अधिकारी ने एक्स पर दो मैसेज की तस्वीरें भी डाली थी, जिसमें अलग-अलग राशि क्रेडिट होने की जानकारी थी. पोस्ट के जरिये श्री अधिकारी ने कटाक्ष किया था कि दक्षिण कोलकाता केंद्रित प्रशासन द्वारा यह पक्षपातपूर्ण निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर को 5,300 रुपये पूजा बोनस मिलने से उन्हें आपत्ति नहीं है. वह चाहते हैं कि राज्य पुलिस के अंतर्गत कार्यरत सिविक वॉलंटियर को भी बोनस के रूप में यही राशि दी जाये.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल