Loading election data...

WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भगवा ‘त्यागियों’ का रंग है, लेकिन आप ‘भोगी’ हैं. बनर्जी ने दावा किया कि खिलाड़ियों ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को मैचों के दौरान भगवा जर्सी नहीं पहननी पड़ी.

By Shinki Singh | November 23, 2023 3:33 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जो केंद्रीय एजेंसियां वर्तमान में विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बना रही हैं, वे 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के पीछे पड़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार तीन महीने और चलेगी. नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि विभिन्न मामलों में उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब महुआ मोइत्रा को निशाना बनाया जा रहा है. बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से कहा, वर्तमान में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही केंद्रीय एजेंसियां 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के पीछे पड़ जाएंगी. बनर्जी ने कहा, उन्होंने (भारतीय टीम) विश्व कप में सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच को छोड़कर जिसमें ‘पापियों’ ने भाग लिया था.

केंद्र की यह सरकार तीन महीने और चलेगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा केंद्र की यह सरकार तीन महीने और चलेगी. टीएमसी प्रमुख ने यह भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है, लेकिन वह इसका विरोध करेंगी. उन्होंने कहा, भाजपा अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के भी खिलाफ है, लेकिन हम उन्हें ओबीसी कोटा के माध्यम से इस व्यवस्था के तहत लाएंगे. बनर्जी ने आरोप लगाया कि मेट्रो रेलवे स्टेशनों से लेकर क्रिकेट टीम तक देश का ‘‘भगवाकरण’’ करने की कोशिशें जोरों पर हैं.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा खत्म करना चाहती है आरक्षण क्रिकेट विश्व कप फाइनल अहमदाबाद के बजाय कोलकाता या मुंबई में होता तो जीत जाता भारत

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भगवा ‘त्यागियों’ का रंग है, लेकिन आप ‘भोगी’ हैं. बनर्जी ने दावा किया कि खिलाड़ियों ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को मैचों के दौरान भगवा जर्सी नहीं पहननी पड़ी. टीएमसी प्रमुख ने यह भी दावा किया कि अगर क्रिकेट विश्व कप फाइनल अहमदाबाद के बजाय कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीत जाता.

Also Read: WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक अब आप भारत के झंडे से भी रंग हटा देंगे?

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, ”मुझे बहुत दुख है कि ममता बनर्जी गंदी राजनीति कर रही हैं. हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ग्यारह में से दस मैच जीते और यह है चुनाव नहीं, ये खेल है. अब पार्टियों के नाम पर बांटना, राज्यों के नाम पर बांटना, ममता बनर्जी की मानसिकता ये है कि गुजरात के लोग बुरे हैं क्योंकि वहां मैच खेला गया.वह कह रही है कि हम भगवा रंग पहनने के कारण हार गए, भगवा रंग हमारे झंडे में भी है, अब आप भारत के झंडे से भी रंग हटा देंगे?.

Exit mobile version