WB News: पश्चिम बंगाल बाल संरक्षण आयोग ने NCPCR को लिखी चिट्ठी- बच्ची की हत्या मामले में न करें बंगाल का दौरा
प्रियांक कानूनगो ने पूछा है कि आखिर वे लोग (पश्चिम बंगाल की सरकार) क्या छिपाना चाहते हैं? उन्होंने कहा है कि वहां की सरकार कभी भी हमारे बंगाल दौरों से खुश नहीं थी. अब तो उन्होंने हमें रोकना शुरू कर दिया है.
पश्चिम बंगाल बाल संरक्षण आयोग ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर बंगाल का दौरा करने से मना किया है. इस पर एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रियांक कानूनगो ने कहा है कि बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हमें चिट्ठी लिखकर अपने राज्य में आने से मना किया है.
प्रियांक कानूनगो ने पूछा- क्या छिपाना चाहती है बंगाल सरकार
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, एनसीपीसीआर से कहा गया है कि तिलजला में बच्ची मर्डर केस की जांच के लिए उनकी टीम को बंगाल आने की कोई जरूरत नहीं है. इस पर प्रियांक कानूनगो ने पूछा है कि आखिर वे लोग (पश्चिम बंगाल की सरकार) क्या छिपाना चाहते हैं? उन्होंने कहा है कि वहां की सरकार कभी भी हमारे बंगाल दौरों से खुश नहीं थी. अब तो उन्होंने हमें रोकना शुरू कर दिया है.
Also Read: West Bengal Crime News: ट्रिपल मर्डर के दोषियों की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदली
बंगाल में बच्चों की स्थिति दयनीय – एनसीपीसीआर चेयरमैन
एनसीपीसीआर चेयरमैन प्रियांक कानूनगो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बच्चों की स्थिति दयनीय है. बंगाल सरकार के रोकने के बावजूद हम वहां जायेंगे. हम बंगाल जरूर जायेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बंगाल की राजधानी कोलकाता के तिलजला में एक बच्ची का बोरा में बंद शव मिला था.
फ्लैट में बोरी में बंद मिला था बच्ची का शव
एक बच्ची के लापता होने के बाद जब उसके परिजन थाना में शिकायत दर्ज कराने गये, तो पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती. बाद में शाम को एक फ्लैट में बोरी में बंद बच्ची का शव बरामद हुआ. उस फ्लैट के मालिक से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने कहा कि एक तांत्रिक के कहने पर उसने पुत्र की चाह में इस बच्ची की ‘बलि’ दी है, ताकि मां दुर्गा प्रसन्न होकर पुत्र का वरदान देंगी.
Also Read: West Bengal Crime News: डायन के शक में बुजुर्ग दंपती की हत्या, पुलिस ने गांव के मुखिया को किया गिरफ्तार
थाना पर स्थानीय लोगों ने किया था प्रदर्शन
बच्ची का शव बरामद होने के बाद थाना पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि पत्थरबाजी भी की. दूसरे दिन लोगों ने बुंदेल गेट रोड को जाम कर दिया. यहां से गुजरने वाली रेल लाइन पर भी लोग पहुंच गये और लोकल ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया.