23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB:संसद में हुए स्मोक कांड का सामने आया बंगाल कनेक्शन,मास्टमाइंड ने घटना का वीडियो भेजा था हालीशहर के युवक को

जांच में ललित झा का बड़ाबाजार कनेक्शन सामने आया है. जांचकर्ताओं को पता चला कि ललित के पिता मुक्ता राम बाबू स्ट्रीट में रहते थे. ललित ने वहां भी कुछ समय बिताया. डेढ़ साल पहले वहां से चला गया.ललित के कोलकाता कनेक्शन में उसके कई पते मिले है, जिसमें रबींद्र सारणी में भी वह रहता था.

सुरक्षा में सेंध लगाकर संसद में घुसने और ‘केन’ से पीला धुआं छोड़ने की घटना का बंगाल कनेक्शन सामने आया है. घटना के फरार मास्टरमाइंड ललित झा ( Mastermind Lalit Jha) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि ललित झा का एक दोस्त नीलाक्ष आइच उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर के जेटिया थाना के नान्ना रोड का निवासी है, जिसे घटना के बाद ललित ने वीडियो भेजा था. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को संसद भवन में स्मोक कांड के ठीक बाद नीलाक्ष आइच को ललित ने व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा है. यह मामला सामने आते ही गुरुवार दोपहर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम जेटिया स्थित नीलाक्ष के घर पहुंची. उससे संसद की घटना के बारे में पूछताछ की. साथ ही ललित से उसके रिश्ते के बारे में भी पूछताछ की गयी कि उसकी मुलाकात ललित से कैसे हुई?

हालीशहर के युवक के घर पहुंची पुलिस

नीलाक्ष विधाननगर गवर्मेंट कॉलेज के द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसके पिता निलय आइच पेशे से व्यवसायी हैं. हालीशहर के जेटिया में उनके घर के नीचे ही उनकी हार्डवेयर की दुकान है. नीलाक्ष अपनी पढ़ाई के साथ ही समाज सेवा का काम भी करता है. उसका अपना स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) भी है. नीलाक्ष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एनजीओ के जरिये ही ललित से उसका परिचय और बातचीत हुई थी. ललित पश्चिम बंगाल में सामाजिक सेवा गतिविधियों में शामिल था. वह एक एनजीओ के लिए काम करता था और कोलकाता में रहता था. इसी क्रम में ललित के साथ नीलाक्ष की दोस्ती हुई. नीलाक्ष ने उसे अपने एनजीओ से जुड़कर काम करने को कहा था.

Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी बैठक से मुख्य सचिव का दिया निर्देश, धूपगुड़ी मामले को जल्द सुलाझाये…
मास्टरमाइंड ललित से रिश्तों के बारे में की पूछताछ

नीलाक्ष ने पुलिस को बताया है कि इसी साल अप्रैल माह में कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू में एक इवेंट में ललित के साथ परिचय हुई थी. उसने ललित से अपने एनजीओ में शामिल होने का अनुरोध किया था, जो कुछ महीने पहले खोला गया था. ललित ने भी उसके अनुरोध का जवाब दिया. तब से वे एक साथ काम कर रहे हैं. पुलिस ने नीलाक्ष से यह भी जानना चाहा कि क्या उसने ललित को आमने-सामने देखा है? उनकी आमने-सामने बातचीत हुई? नीलाक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि वह एक-दूसरे को व्यक्तिगत स्तर पर जानते हैं. आमने-सामने बातचीत भी हुई है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
स्मोक कांड के मास्टमाइंड ने घटना के बाद हालीशहर के युवक को भेजा वीडियो

नीलाक्ष ने बताया है कि ललित ने उन्हें संसद की घटना का वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा था. वीडियो भेजकर ललित ने लिखा था जय हिंद. नीलाक्ष ने मीडिया को बताया कि उन्होंने उस समय वीडियो को उस वक्त नहीं देखा क्योंकि वह उस वक्त कॉलेज में था, लेकिन जब बाद में देखा, तो ललित से जानना चाहा कि आखिर किस तरह का वे विरोध कर रहे हैं. इधर, दिल्ली पुलिस ललित की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी नीलाक्ष से इस संबंध में पूछताछ की है. मालूम रहे कि बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान दो युवक संसद में घुस गये और ‘केन’ से धुआं छोड़ा. गैलरी में दर्शकों की सीटों से उन्होंने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाये थे और सांसदों की मेज पर कूद पड़े थे. उन्हें पकड़ लिया गया था.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
मास्टरमाइंड ललित झा का बड़ाबाजार कनेक्शन

जांच में ललित झा का बड़ाबाजार कनेक्शन सामने आया है. जांचकर्ताओं को पता चला कि ललित के पिता मुक्ता राम बाबू स्ट्रीट में रहते थे. ललित ने वहां भी कुछ समय बिताया. डेढ़ साल पहले वहां से चला गया. इसके बाद वह संभवत: गुरुग्राम में रहने लगा और उसी डेरे में बैठकर संसद पर हमले की योजना बनायी. ललित जिस एनजीओ से जुड़ा है, वह भी कोलकाता का ही है. उस स्वयंसेवी संस्था में क्या काम होता है, क्या वह सिर्फ शिक्षा या समाज सेवा का है या उसके पीछे देश विरोधी काम चल रहा है? पुलिस इन सबकी जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर ललित ने खुद को एक स्वयंसेवी संगठन का सदस्य बताया है. ललित के कोलकाता कनेक्शन में उसके कई पते मिले है, जिसमें रबींद्र सारणी में भी वह रहता था. दिल्ली पुलिस फिलहाल पकड़े गये लोगों की विस्तृत प्रोफाइल तलाश रही है. इस बीच, ललित झा के कोलकाता कनेक्शन की भनक आते ही राज्य पुलिस भी सक्रिय हो गयी है.

Also Read: Mamata Banerjee : इस हफ्ते ममता कैबिनेट में फेरबदल की संभावना… जानें मंत्रिमंडल में कौन होगा नया चेहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें