Bengal Corona Latest Update: पश्चिम बंगाल में चुनावी मौसम और भीषण गर्मी के बीच कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. अगर 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामलों ने काफी टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,000 मामलों की पुष्टि की गई है. यह पश्चिम बंगाल के कोरोना संक्रमण के आंकड़ो में सबसे ज्यादा संख्या है. चिंता की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के सेकेंड वैरियंट के मामले लगातार समूचे राज्य में पांव पसार रहे हैं.
Also Read: EVM में कैद 268 कैंडिडेट्स की किस्मत, शाम 5 बजे तक 75.06% वोटिंग, शांतिपूर्वक सातवां चरण संपन्न
राज्य स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कुल 48,562 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं. जिसमें 15,992 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,59,942 हो गई है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 9,775 लोग स्वस्थ स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. कोरोना को हराकर घर लौटने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,53,984 हो गई है.
-
24 घंटे में सैंपल की जांच: 48,562
-
24 घंटे में संक्रमण के केस: 15,992
-
कुल मरीज: 7,59,942
-
24 घंटे में रिकवर: 9,775
-
कुल रिकवर: 6,53,984
-
24 घंटे में मौत: 68
-
कुल मौत: 11,009
Also Read: नौ घंटे तक घर में पड़ रहा कोरोना मरीज का शव, बंगाल हेल्थ विभाग की हेल्पलाइन से नहीं मिली कोई मदद
बंगाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से पता चलता है एक दिन में सर्वाधिक 68 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,009 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 6,149 एक्टिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 94,949 पर जा पहुंची है, जो बड़ी चिंता वाली बात है. मार्च महीने तक एक्टिव केस की संख्या महज 3,000 थी. सिर्फ 25 दिनों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 95,000 पहुंचना चिंता का कारण है. अब तक 1.02 करोड़ से ज्यादा सैंपल जांचे गए. (इनपुट: शिवकुमार राउत)