Loading election data...

Bengal Corona News: कोरोना के बढ़ते केस के बीच CS ने की हाईलेवल मीटिंग, निजी अस्पतालों को दिया बेड बढ़ाने का निर्देश

Bengal News In Hindi: बैठक में कोलकाता से सटे हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना स्थिति बड़े निजी अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सरकार निजी अस्पतालों में 7-8 हजार बेड़ों की व्यवस्था रखने को कहा गया है. ज्ञात हो पिछले वर्ष कोरोना काल में निजी अस्पतालों में 5500 कोविड बेडों की व्यवस्था की गयी थी. छोटे-बड़े होटलों को किराये पर लेकर उनमें कोविड बेडों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 10:28 AM

कोलकाता: महानगर समेत राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर से एक्टिव मोड में है. इसे लेकर सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, राज्य स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरुप निगम, वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन असीम कुमार बनर्जी ने निजी अस्पतालों के साथ बैठक की.

बैठक में कोलकाता से सटे हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना स्थिति बड़े निजी अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सरकार निजी अस्पतालों में 7-8 हजार बेड़ों की व्यवस्था रखने को कहा गया है. ज्ञात हो पिछले वर्ष कोरोना काल में निजी अस्पतालों में 5500 कोविड बेडों की व्यवस्था की गयी थी.

Also Read: ‘नंदीग्राम ही नहीं सिंगूर में भी होगी हमारी जीत, महिला इस बार गेम चेंजर’- Mamata Banerjee का दावा

राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को 21 अप्रैल से दो सप्ताह तक रूटीन ऑपरेशन को बंद रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में गंभीर अवस्था वाले मरीजों की ही सर्जरी होगी. निजी अस्पतालों में चलाये जानेवाले आउटडोर वार्ड को अस्पताल के पास स्थित किसी भवन या इमारत में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. आउटडोर के खाली होने के बाद वहां कोविड वार्ड खोले जाने का निर्देश दिया गया है.

इतना ही नहीं बड़े निजी अस्पतालों में बेडों की संख्या को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से निजी अस्पतालों के पास स्थित छोटे-बड़े होटलों को किराये पर लेकर उनमें कोविड बेडों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: School Closed News: आज से बंद रहेंगे बंगाल के स्कूल, कोरोना महामारी को देख शिक्षा विभाग का निर्देश

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version