Adhir Ranjan Corona Positive: पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर मिल रही है. अब, कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की सूचना दी. पीएम मोदी ने अधीर रंजन चौधरी के जल्द ठीक होने की कामना की है. इसके पहले बुधवार की सुबह माकपा के जादवपुर से कैंडिडेट सुजन चक्रवर्ती भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार की देर शाम अपने ट्वीट से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट में लिखा ‘मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले सात दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोग कोविड-19 जांच करा लें. मैं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वर्चुअल मीडियम से चुनाव प्रचार करता रहूंगा. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए सभी लोगों से आग्रह है कि वो भी पूरी सावधानी बरतें.’
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन के जल्द ठीक होने की कामना की.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, कांग्रेस पार्टी के ही दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. बंगाल में जादवपुर विधानसभा सीट से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती के भी बुधवार को कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी. मंगलवार को सीने में दर्द के बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया था. उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें कोलकाता के ईएम बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: जादवपुर के CPIM कैंडिडेट सुजन चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित, बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के केसकांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी के नेताओं की टेंशन बढ़ गई है. पश्चिम बंगाल मे लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई कैंडिडेट्स भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों शमशेरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक और जंगीपुर से आरएसपी के कैंडिडेट प्रदीप नंदी कोरोना संक्रमित हो गए थे. बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया था.