9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Coronavirus News: जागरूक नहीं हुए, तो और होगी सख्ती- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस की चेतावनी

Bengal Coronavirus News in Hindi: महानगर के न्यू मार्केट इलाके के बड़े बाजारों में बुधवार दोपहर स्थानीय थाने की पुलिस अचानक पहुंची और लोगों को चेहरे पर मास्क पहनने के साथ कोरोना से जुड़ी सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. इस दौरान 15 ऐसे युवकों को पकड़कर थाने ले गयी, जिनके चेहरे पर मास्क नहीं थे और वे आराम से सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि इतनी जागरूकता के बावजूद भी अगर लोग सतर्क नहीं होते हैं, तो उनपर और सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कोलकाता: महानगर समेत राज्यभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. महानगर के प्रत्येक इलाकों में स्थानीय थाने से पुलिसकर्मी अचानक पहुंचकर जांच अभियान चला रहे हैं. इस दौरान चेहरे पर बिना मास्क के पकड़े जानेवालों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

महानगर के न्यू मार्केट इलाके के बड़े बाजारों में बुधवार दोपहर स्थानीय थाने की पुलिस अचानक पहुंची और लोगों को चेहरे पर मास्क पहनने के साथ कोरोना से जुड़ी सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. इस दौरान 15 ऐसे युवकों को पकड़कर थाने ले गयी, जिनके चेहरे पर मास्क नहीं थे और वे आराम से सड़कों पर घूम रहे थे.

Also Read: WB Election Fifth Phase LIVE: बीरभूम के नानूर विधानसभा क्षेत्र में TMC नेता की धमकी, CPM को वोट दिया को हाथ काट लिया जाएगा

थाने में ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क पहनने की चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. शहर के बड़ाबाजार, गरियाहाट, इकबालपुर के अलावा अन्य थाने की पुलिस ने यह अभियान चलाया.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि लालबाजार की तरफ से शहर के प्रत्येक थाना प्रभारियों को अपने इलाके में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा गया है. इसके साथ ही जो मास्क नहीं पहने दिख रहे हैं, उन्हें मास्क देने को कहा गया है. विभिन्न मार्केट प्लेस में जो भी लोग बिना मास्क के पकड़े जाते हैं, तुरंत उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि इतनी जागरूकता के बावजूद भी अगर लोग सतर्क नहीं होते हैं, तो उनपर और सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अनुब्रत मंडल के गढ़ में TMC नेता की धमकी, तृणमूल को वोट नहीं करने पर काट देंगे हाथ

Posted By : Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें