12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Coronavirus Update: अब बंगाल की जेल में कोरोना ने दी दस्तक, कैदी सहित ट्रेनी वार्डन भी आये चपेट में, मचा हड़कंप

Bengal Coronavirus news: आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए जगह नहीं होने के कारण इलाज में दिक्कत आ रही है. इस वर्ष कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद इस तरह का कोई आदेश अदालत की तरफ से नहीं मिलने के कारण संक्रमितों को लेकर वे काफी परेशान हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के रहने के कारण वहां कोरोना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात चल रही है.

कोलकाता: राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का प्रकोप जेल में कैदियों पर भी दिखने लगा है. जेल सूत्रों के मुताबिक दमदम सेंट्रल जेल में एक कैदी को कोरोना हुआ है. खबर है कि वहां दो ट्रेनी वार्डन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जेलों में एक और ट्रेनी वार्डन के संक्रमित होने की खबर है.

जेल सूत्र बताते हैं कि पिछले वर्ष राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ अदालत के निर्देश पर कई कैदियों को पेरोल पर कुछ समय के लिए घर भेज दिया गया था. इसके बाद जेल में रहनेवाले अन्य कैदियों को दूरी बना कर रहने को कह गया है. इस वर्ष कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद इस तरह का कोई आदेश अदालत की तरफ से नहीं मिलने के कारण संक्रमितों को लेकर वे काफी परेशान हैं.

दमदम जेल में जो कैदी संक्रमित हुए थे, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. वहां बेड खाली नहीं रहने के कारण उन्हें वापस लाकर जेल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. जेल में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण इन संक्रमितों को अन्य कैदियों से अलग रखकर इनका इलाज कराना काफी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.

जो ट्रेनी वार्डन संक्रमित हुए हैं, उनका इलाज करने में भी काफी दिक्कत हो रही है. इन समस्याओं के बारे में जेल प्रबंधन को अवगत कराया गया है. उम्मीद है कि जल्द कोई कारगर समाधान निकाला जायेगा. गौरतलब है कि राज्यभर में करीब 26 हजार कैदी विभिन्न जेलों में हैं. इनमें आधे से ज्यादा कैदी विचाराधीन हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के रहने के कारण वहां कोरोना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात चल रही है.

Also Read: Bengal Election 2021: तो उसके शव को नंदीग्राम भेज देता…शुभेंदु अधिकारी पर TMC नेता का विवादित बयान

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें