19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: हुगली में सरेआम बदमाशों का तांडव, नशे में 66 वर्षीय वृद्ध को पीटा

Bengal News in Hindi: पिछले 15 दिनों में दूसरी बार 66 वर्षीय वृद्ध को घेरकर बदमाशों के गिरोह ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना भी पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. हमले की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. इस पर पुलिस का कहना है की पहले एक आरोपी को अरेस्ट किया गया था , पुलिस ने मामले में सख़्त करवाई करने की बात की है.

हुगली: रिसड़ा के एक इलाके में बदमाशों का दबदबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 15 दिनों में दूसरी बार 66 वर्षीय वृद्ध को घेरकर बदमाशों के गिरोह ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना एनएस रोड में 9 मार्च एवं 25 मार्च की है. जख्मी व्यक्ति का नाम दयानंद वर्मा है. इस हमले में जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जख्मी व्यक्ति के बेटे कृपा शंकर वर्मा ने रिसड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

जख्मी व्यक्ति के परिवार की तरफ से पुलिस को कहा गया कि एनएस रोड इलाके में गाय-भैसों का कुछ खटाल मौजूद है. हाल ही में एक खटाल से सटी दीवार ढह गयी थी, जिसे इलाके के लोगों की सहमति से चंदा इकट्ठा कर उस दीवार का मरम्मत कार्य पूरा किया गया था. इसके बाद अचानक नौ मार्च की शाम को कुछ बदमाश रात को वहां शराब के नशे में पहुंचे और घर के बाहर बैठे उनके पिता को खींचकर सड़क पर लाकर पिटाई शुरू कर दी. पांच से छह बदमाशों ने वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की. जख्मी हालत में उन्हें छोड़कर सभी चले गये. रिसड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

जमानत पर रिहा होकर दोबारा किया जानलेवा हमला पीड़ित पक्ष का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया था. अचानक गुरुवार शाम को फिर से पांच से छह युवक वहां पहुंचे और उनके वृद्ध पिता को फिर से घर के बाहर पकड़ा और पिटाई करने लगे. अचेत होने के बाद सड़क पर छोड़कर उसके ऊपर साइकिल फेंक दी और सभी फरार हो गये. यह घटना भी पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

रिसड़ा थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज रासेल परवेज खान का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार खटाल से लिये गये दूध की बकाया राशि को लेकर दोनों पक्षों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं है. पुलिस ने पहले की घटना में शिकायत दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. गुरुवार रात की घटना के बाद बदमाशों के खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी है, इस मामले से जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Jhargram Election 2021 LIVE : सड़क हादसे में घायल हुए बीजेपी के बिनपुर उम्मीदवार पैलान सोरेन

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें