Loading election data...

बहुमंजिली इमारत से युवतियों ने की कूदने की कोशिश, कोरोना संकट में काम बंद होने से थी परेशान

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक बहुमंजिली इमारत से कूद कर जाने देने की कोशिश करने वाली पांचों युवतियों को बचाने में सफलता मिल गई है. घटना सैंडल स्ट्रीट में रविवार दोपहर की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार दोपहर अचानक इमारत की पांचवीं मंजिल पर पहले दो युवतियां एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगाने की कोशिश करने लगीं. लोगों की नजर पड़ने पर वो उन्हें समझाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच उनके साथ रह रहीं तीन अन्य युवतियां भी पास के बरामदे से उनके पास आ गईं. सभी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगाने को तैयार होने लगीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 5:54 PM
an image

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक बहुमंजिली इमारत से कूद कर जाने देने की कोशिश करने वाली पांचों युवतियों को बचाने में सफलता मिल गई है. घटना सैंडल स्ट्रीट में रविवार दोपहर की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार दोपहर अचानक इमारत की पांचवीं मंजिल पर पहले दो युवतियां एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगाने की कोशिश करने लगीं. लोगों की नजर पड़ने पर वो उन्हें समझाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच उनके साथ रह रहीं तीन अन्य युवतियां भी पास के बरामदे से उनके पास आ गईं. सभी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगाने को तैयार होने लगीं.

Also Read: पूर्वी बर्दवान के बगीचे में फंदे से लटका मिला BJP कार्यकर्ता का शव, हत्या की आशंका, इलाके में तनाव
बड़ी मशक्कत के बाद युवतियों को बचा लिया गया

इमारत की पांचवीं मंजिल की बालकनी के बाहर छज्जे पर खड़ी युवतियों को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था युवतियों को बचाया कैसे जाए. आनन-फानन में कई लोग युवतियों के फ्लैट के बालकनी में पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश में जुट गए. काफी देर तक युवतियों को समझाने की कोशिश जारी रही. लेकिन, पांचों युवतियां किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं. आखिरकार, पांचों युवतियों को समझाने में मदद मिली. जिसके बाद पांचों को सुरक्षित छज्जे पर से बचाने में सफलता मिल गई.

Also Read: मालदा में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, गर्दन में लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज
कोरोना संकट में बंद, आर्थिक तंगी से बढ़ी परेशानी

घटना की सूचना मिलने पर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस भी जांच करने पहुंची. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि फ्लैट में रहने वाली सभी लड़कियां सर्कस में काम करती थीं. पिछले साल कोरोना संकट के बीच उनका काम बंद हो गया था. इसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. काम नहीं मिलने और पैसे खत्म होने से परेशान पांचों युवतियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस का कहना है सभी युवतियों की काउंसिलिंग की जा रही है. उनकी मदद भी की जाएगी.

Exit mobile version