14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा की खरीदारी : ऑनलाइन शांपिग साइटों के बावजूद बाजारों में खरीददारी के लिये लोगों की उमड़ रही भीड़

आपको भी जानकर हैरानी होगी कि बेहतर दिखने की होड़ में लोग कई किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी पसंद के कपड़े खरीदने कोलकाता पहुंच रहे है. उनका कहना है कि हमारे इलाकों में कपड़े की दुकानें है लेकिन थोड़ा अलग दिखने के लिये हम आसनसोल से कोलकाता शापिंग करने पहुंचे है.

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा (Durga Puja ) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और बंगाल में पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरु हाे गई है. एक ओर जहां मां दुर्गा के आगमन के लिए राज्य भर में पंडालों और प्रतिमाओं को तेजी से सजाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लोग साल की सबसे बड़ी पूजा का आनंद उठाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. बस कल ही महालया है लेकिन लोगों की शापिंग जाे कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. हर कोई साल का सबसे लेटेस्ट कलेक्शन खरीदने की होड़ में लगा हुआ है. आनलाइन शांपिग साइटों के बावजूद भी बाजारों में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. कारण बस इतना सा है हर कोई खूबसुरत दिखना चाहता है. बेहतर दिखने की होड़ ने बाजारों की भीड़ बढ़ा दिया है. ग्रामीण इलाकों से लोगों का कोलकाता आकर शापिंग करने का भी तांता लगा हुआ है.


बड़े-बड़े शॉपिंग मॉलों से लेकर महानगर के स्ट्रीट मार्केट में भीड़

बड़े-बड़े शॉपिंग मॉलों से लेकर महानगर के स्ट्रीट मार्केट भी खरीदारों की भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं. न्यूमार्केट से लेकर गरियाहाट हो या फिर बड़ाबाजार से हाथीबगान हर जगह बाजारों में अलग-अलग तरह के कपड़े, जूते व साज-सज्जा के लेटेस्ट कलेक्शन लाए गए हैं. बाजारों में वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न की मांग बढी हुई है.केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन पसंद कर रहे हैं. कोई षष्ठी से दशमी तक के लिए अलग-अलग कपड़े खरीद रहा है तो किसी ने अपनी तैयारी पंचमी से दशमीं तक कर के रखी है.

Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक
ग्रामीण इलाकों से काफी लोग कोलकाता आ रहें है शापिंग करने

लोगों पर दुर्गापूजा का खुमार ऐसे चढ़ा हुआ है कि ग्रामीण इलाकों से लोग शापिंग करने के लिये कोलकाता आ रहे हैं . खास बात यह है कि लोकल ट्रेन के कई घंटों का सफर करके लोग कोलकाता पहुंच रहे हैं. आपको भी जानकर हैरानी होगी कि बेहतर दिखने की होड़ में लोग कई किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी पसंद के कपड़े खरीदना चाहते है. विकास गुप्ता ने बताया कि हमारे इलाकों में कपड़े की दुकानें है लेकिन थोड़ा अलग दिखने के लिये हम आसनसोल से कोलकाता शापिंग करने पहुंचे है. दुर्गापूजा एक उत्सव की तरह है.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
ऑनलाइन शांपिग साइटों के बावजूद बाजारों में उमड़ी भीड़

ऑनलाइन शांपिग साइटों के बावजूद लोग बाजारों में शापिंग करने के लिये आ रहे है. सिखा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन में कपड़ाें को लेने और आने में समय लग जाता है. बाजारों से आकर तुरंत अपनी पसंद का सामान खरीदा जा सकता है और इसी बहाने घर से निकलने का मौका मिल जाता है.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
ग्राहकों की भीड़ से पटा न्यूमार्केट

न्यू मार्केट में आये दिन ही भीड़ देखने को मिलती है लेकिन दुर्गापूजा के दौरान लोगों की भीड़ देखने लायक होती है. राज्य के दूसरे जिलों से भी लोग न्यूमार्केट में शॉपिंग करने आ रहे हैं. आलम यह है कि क्या सडक और क्या दुकानें हर जगह सिर्फ खरीदार ही खरीदार दिख रहे थे. खास तौर पर महिलाएं बाजारों में शापिंग करती नजर आ रही है.

Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक
बड़ाबाजार में भी भीड़ 

महानगर के सबसे बड़े होलसेल मार्केट बड़ाबाजार में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण व दूसरे जिलों के छोटे-छोटे कपड़ा व्यवसाई यहां से कपड़े व जूते ले जाकर अपनी दुकानों में सजा रहे हैं. बड़ाबाजार में नवरात्रि के हिसाब से शॉपिंग करने वालों के लिए विशेष तौर पर गुजराती लंहगे-चोली व घाघरों से बाजार को सजाया गया है. दुर्गापूजा के दौरान चूड़िया व ट्रेंडिग कपड़ों को खरीदने की होड़ लगी हुई है.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
गरियाहाट में भी लोगाें की खरीदारी जारी

स्ट्रीट मार्केट व सस्ते बाजारों में मशहूर दक्षिण कोलकाता का गरियाहाट भी दुर्गा पूजा की शॉपिंग की भीड़ से खचाखच भरा रहता है. यहां लोग दुकानों से कम और फुटपाथ से ज्यादा खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. एथनिक कपड़ों के लिए जाने जाने वाले गरियाहाट की दुकानें एक से बढकर एक कुर्ती के कलेक्शन और डिजायनर साडियों से सजी हुई हैं , इसके साथ ही बैग के कलेक्शन बेहद खास है इन बाजारों में . दुकानदारों ने सामनों से दुकानों को सजा कर रखा है सबकी कोशिश है कि उनके सामान अधिक से अधिक बिकें.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
आखिर महिलाओं को किस तरह के कपड़े आ रहे है पसंद

एक ओर जहां देशी स्टाईल के कपड़ों में विदेशी स्टाईल का तडक़ा महिलाओं को खूब भा रहा है. क्रॉप-टॉप से लेकर कोल्ड शोल्डर कुर्तियों के साथ ही हैंडलूम की साडिय़ां महिलाओं व युवतियों की पहली च्वाइस है. झुमको से लेकर टॉप्स तक हर जगह आजकल भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. कुछ महिलाएं परंपरागत कपड़ों की खरीदारी करती नजर आ रही है तो कई महिलाएं वैस्ट्रन कपड़ों पर ज्यादा फोकस कर रही है. खैर जाे भी हो हर कोई पूजा में बेस्ट दिखना चाहता है ऐसे में लोग बाजारों में शापिंग करने में व्यस्त दिख रहे है.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें