13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचला की घटना से जुड़ा कोई सबूत नहीं लगा पुलिस के हाथ : डीजी

बूथ में महिला के साथ छेड़खानी का लगा आरोप वहां के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालेगी . वहीं पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिला से बयान लेने के लिए संपर्क करने पर नहीं मिल रहा सहयोग.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता :  ग्रामीण हावड़ा के पांचला में पंचायत चुनाव के दिन एक बूथ पर महिला कार्यकर्ता के साथ हुए अभद्र व्यवहार व छेड़खानी के आरोप लगाने की घटना सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी. इस मामले में जांच की गति को लेकर राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय ने कहा कि उन्हें 13 जुलाई को इमेल के जरिये इसकी शिकायत मिली थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच जारी है. उन्हें पांचला की घटना के कोई प्रासंगिक साक्ष्य नहीं मिले हैं. श्री मालवीय ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत की कि उसके अश्लील हरकत की गयी. इसके बाद पीड़िता से बार-बार संपर्क करने के बावजूद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. पीड़िता तक यह खबर पहुंचाया गया कि आप थाने आयें. अदालत में गोपनीय बयान दें. लेकिन वह अबतक पुलिस के संपर्क में नहीं आयी है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के बावजूद किसी ने नहीं दी इसकी जानकारी

डीजी ने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती थी, लेकिन उनकी ओर से भी कोई शिकायत नहीं की गयी. डीजी ने कहा : हमने बार-बार अदालत में गोपनीय बयान के लिए महिला और उसके पति को मैसेज के जरिये कहा. लेकिन वे अबतक नहीं आये. जिस बूथ में ऐसी घटना होने की बात की जा रही है, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को देखा गया है. लेकिन घटना से मिलती-जुलती तस्वीरें उन्हें नहीं मिलीं. अब बूथ के भीतर लगे कैमरे की तस्वीरें उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ से कहा गया है.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास में ‘पुलिस’ लिखी गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुभेंदु व फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी किया दौरा, उन्हें भी नहीं दी इसकी जानकारी

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि घटना के बाद राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम घटनास्थल पर गयी थी. उन्होंने भी हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया. जिस मोहल्ले में घटना होने का दावा किया जा रहा है, वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. कहीं से वारदात से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिल रहा. इसके बावजूद जांच को आगे बढ़ाते हुए इससे जुड़े सबूत एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी
क्या है मामला :

गौरतलब है कि विगत आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दिन एक महिला ने आरोप लगाया था कि पांचला में तृणमूल के लगभग 40-50 उपद्रवियों ने उसे मारा-पीटा. उसके साथ अश्लील हरकतें की गयीं और मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया. महिला ने कहा : उनलोगों ने मेरे कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की. सबके सामने छेड़छाड़ की. मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले और मेरे गांव में शांति रहे.

Also Read: BJP सांसद लाॅकेट चटर्जी का दावा, दो मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का CBI लेगी हिसाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें