कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर है. खासकर पूर्वी मेदिनीपुर के नेता शुभेंदु अधिकारी.
शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस के नये स्लोगन ‘बांग्ला निजेर मेयेकेई चाय’ पर भी हमला बोला. कहा कि बंगाल अब ममता बनर्जी को अपनी बेटी नहीं मानता. बंगाल की जनता अब उन्हें घुसपैठियों की फूफी और रोहिंग्या की खाला मानता है. शुभेंदु अधिकारी अभिषेक बनर्जी पर भी बरसे.
हुगली के डनलप मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले श्री अधिकारी ने कहा, ‘कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे, भतीजा जायेगा श्री घरे’. कहा कि भतीजे की पत्नी को श्री घर (जेल) जाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जय श्री राम बोलने पर दीदी गुस्से से लाल हो जा रही हैं. इसलिए आप लोग जोर से जय श्री राम बोलिए.
Also Read: PM मोदी की रैली के बाद ममता की पार्टी TMC नेताओं ने उस जगह को गंगाजल से किया पवित्र
उन्होंने कहा कि तोलाबाज बोलने पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुस्से से पागल हो जा रही हैं, यह भी कह रही हैं कि सीबीआइ और इडी उनका क्या बिगाड़ लेगी. शुभेंदु अधिकारी यहीं नहीं रुके. कहा कि अब कोई दुआरे सरकार नहीं बोल रहा है, अब लोग कह रहे हैं ‘दुआरे सीबीआइ’.
श्री अधिकारी ने कहा कि कोयला चोर, पत्थर चोर, गाय तस्कर हम लोग बोलते थे. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रुपये जमा कराये गये हैं. मैंने तो सिर्फ थाईलैंड के बैंक की रसीद दिखायी थी. अब मैं लाल डायरी लेकर मैदान में उतरूंगा. भाजपा इस बार चुनाव में जरूर जीतेगी.
Also Read: Pamela Goswami Drugs Case: कोकीन कांड में भाजपा नेता राकेश सिंह के घर पहुंची कोलकाता पुलिस
मिनी पाकिस्तान कहने वाले बंगाल के मंत्री की बेटी प्रियदर्शी हकीम के विनय मिश्रा के मकान के पास चेतला में चार-चार फ्लैट हैं. इसका हिसाब देना होगा. शुभेंदु ने तृणमूल को सावधान करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा जीतेगी.
Also Read: ममता बनर्जी के दुलारे आइपीएस राजीव कुमार मामले में CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह फैसला
Posted By : Mithilesh Jha