Durga puja 2023 : इस बार दुर्गापूजा में स्पेशल ट्राम से शाही अंदाज में करें मंडपों के दर्शन
पूजा स्पेशल ट्राम अपनी खूबसूरत आंतरिक और शानदार बाहरी सज्जा के साथ शहर की शोभा बढ़ायेगी. दुर्गापूजा के दौरान के पंचमी से लेकर अष्टमी तक दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम टॉलीगंज से बालीगंज तक चलेगी.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लग्जरी दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम ( Durga Puja Special Tram) से मंडपों के दर्शन का लाभ मिलने वाला है. इस ट्राम रूट में जहां महानगर के ऐतिहासिक पूजा मंडपों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा, वहीं परिवहन विभाग इस यात्रा के दौरान भोग और भोजन की भी व्यवस्था करेगा. पिछले दिनों एक प्रेस वार्ता में परिवहन मंत्री ने बताया था कि इस बार परिवहन विभाग ट्राम के साथ लग्जरी बसों से महानगर के प्रसिद्ध मंडपों के दर्शन करवायेगा. नदी किनारे स्थित मंडपों के लिए लॉन्च से दर्शन कराने की व्यवस्था भी होगी. स्पेशल लग्जरी बस और लॉन्च के लिए अलग-अलग किराया तय किये गये हैं. लग्जरी बस एस्प्लानेड डिपो से सुबह 8.30 बजे, जबकि मिलेनियम पार्क से सुबह 11 बजे लॉन्च सेवा उपलब्ध होगी.
परिवहन विभाग ने कुछ ट्रामों को खास तौर से सजाया है
पहली बार ट्राम से दुर्गापूजा दर्शन कराने के लिए परिवहन विभाग ने कुछ ट्रामों को खास तौर से सजाया है. शाही अंदाज में किये गये इंटीरियर में ट्राम के अंदर सोफा व अन्य सीट बनायी गयी हैं. डब्ल्यूबीटीसी के अध्यक्ष मदन मित्रा ने दुर्गापूजा के लिए सजाये गये स्पेशल ट्राम के लिए अधिकारियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस ट्राम से दर्शन करना यादगार पल होगा. डब्ल्यूबीटीसी के एमडी राजनवीर सिंह कपूर ने बताया कि 150 वर्ष पूरे कर चुकी कोलकाता की ट्राम को अब यूनेस्को ने विरासत सूची में शामिल किया है.
Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम टॉलीगंज से बालीगंज तक चलेगी
इस बार हमने दुर्गापूजा पर ट्राम को खास शाही अंदाज में सजाया है. पूजा स्पेशल ट्राम अपनी खूबसूरत आंतरिक और शानदार बाहरी सज्जा के साथ शहर की शोभा बढ़ायेगी. दुर्गापूजा के दौरान के पंचमी से लेकर अष्टमी तक दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम टॉलीगंज से बालीगंज तक चलेगी. टॉलीगंज में कई पूजा मंडप हैं, जिनके दर्शन कराये जायेंगे. टॉलीगंज-बालीगंज रूट पर ट्राम अक्तूबर से शुरू होकर नये साल तक चलेगी.
Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
ट्राम की साज सज्जा
स्पेशल ट्राम की पहली बोगी के बाहरी हिस्से को कुमारटोली के कलाकारों ने सजाया है. इसके साथ ही सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य को भी ट्राम की दीवारों पर चित्र के माध्यम से उकेरा गया है. दूसरी बोगी में कदम रखने से यात्रियों को कोलकाता की एक विरासती जगह पर ले जाया जायेगा, जो कोलकाता की शानदार तस्वीर को दर्शाता है. बाहरी भाग में पश्चिम बंगाल की संस्कृति और स्थलों को चित्र के माध्यम से उकेरा गया है.
Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख