Bengal Election News: एक ही दिन नामांकन करेंगे BJP और TMC के उम्मीदवार, 200 पुलिस बल तैनात
Bengal News In Hindi: पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. नामांकन जमा देने के दौरान ही दो दिन पूर्व बैरकपुर में दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच काफी हंगामा हुआ था. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और इलाके में भगदड़ मच गयी थी. दोनों पार्टी के कार्यक्रम के बीच दोपहर 12 से एक बजे तक का समय खाली रखा गया है. 12 बजे तक भाजपा को कार्यक्रम समाप्त कर यहां से लौट जाना होगा.
आसनसोल: आसनसोल सदर अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटों कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ और जामुड़िया पर भाजपा और तृणमूल के उम्मीदवार एक ही दिन सोमवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे. दोनों ही पार्टी के नेता रैली निकालकर नामांकन जमा करने आसनसोल सदर एसडीओ कार्यालय में पहुंचेंगे.
इस दौरान दोनों पार्टी के कर्मियों के बीच किसी प्रकार का कोई झमेला नहीं हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. नामांकन जमा देने के दौरान ही दो दिन पूर्व बैरकपुर में दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच काफी हंगामा हुआ था. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और इलाके में भगदड़ मच गयी थी.
इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए आसनसोल में दो सौ पुलिस बल की तैनाती सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में की गयी है. दोनों पार्टियों को नामांकन जमा करने का समय भी अलग-अलग दिया गया है. भाजपा के जिला संयोजक शिवराम बर्मन ने बताया कि जिले की सभी नौ सीटों पर भाजपा उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. जिसमें आसनसोल में पांच और दुर्गापुर में चार हैं. तृणमूल के कुल्टी उम्मीदवार को छोड़ चार उम्मीदवार भी सोमवार को आसनसोल एसडीओ कार्यालय में नामांकन जमा करेंगे.
इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए आसनसोल में दो सौ पुलिस बल की तैनाती सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में की गयी है. दोनों पार्टियों को नामांकन जमा करने का समय भी अलग-अलग दिया गया है. भाजपा के जिला संयोजक शिवराम बर्मन ने बताया कि जिले की सभी नौ सीटों पर भाजपा उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. जिसमें आसनसोल में पांच और दुर्गापुर में चार हैं. तृणमूल के कुल्टी उम्मीदवार को छोड़ चार उम्मीदवार भी सोमवार को आसनसोल एसडीओ कार्यालय में नामांकन जमा करेंगे.
सोमवार को आसनसोल सदर एसडीओ कार्यालय में आसनसोल साउथ से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल, तृणमूल की उम्मीदवार सायनी घोष, आसनसोल नॉर्थ से भाजपा के कृष्णेन्दु मुखर्जी, तृणमूल के मलय घटक, बाराबनी से भाजपा के अरिजीत राय, तृणमूल के विधान उपाध्याय, जामुड़िया से भाजपा के तापस राय, तृणमूल के हरेराम सिंह और कुल्टी से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. अजय पोद्दार नामांकन जमा करेंगे. तृणमूल से मिली जानकारी के अनुसार कुल्टी से तृणमूल के उज्ज्वल चटर्जी छह अप्रैल को नामांकन जमा करेंगे.
नामांकन जमा करने के दौरान रैली के लिए सुविधा एप में भाजपा को सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक का और तृणमूल को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक का समय दिया गया है. दोनों ही पार्टियों को रविन्द्र भवन से घड़ी मोड़ तक रैली की अनुमति दी गयी है. दोनों पार्टी के कार्यक्रम के बीच दोपहर 12 से एक बजे तक का समय खाली रखा गया है. 12 बजे तक भाजपा को कार्यक्रम समाप्त कर यहां से लौट जाना होगा.
तृणमूल के कर्मी एक बजे से यहां पर जमा होंगे. नामांकन जमा करने का समय सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का है. इस दौरान किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति से निबटने के लिए दो सौ पुलिस बल के जवानों (कॉम्बैट फोर्स, स्पेशल फोर्स, रैफ, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल) के साथ वरीय पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है.
Posted By- Aditi Singh