पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण की वोटिंग होनी है. पूर्वी बर्दवान सहित 6 जिलों में कल वोटिंग होनी हैं. पूर्वी बर्दवान, नदिया, उत्तर 24 परगना, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के 45 सीटों पर वोटिंग होनी है. पूर्वी बर्दवान की 16 में से 8 सीटों पर कल पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. ये विधानसभा सीट बर्दवान उत्तर, बर्दवान दक्षिण, रायना, खंडघोष, जमालपुर, मेमारी, मन्तेश्वर और कालना हैं.
इन आठ विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 45 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इन 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल वोटर्स की संख्या 20 लाख 9 हजार 143 है. वहीं पूर्वी बर्दवान जिले के इन 8 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए शुक्रवार से ही ईवीएम और आवश्यक उपकरणों के साथ बूथ पर वोटकर्मी जाने लगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी बर्दवान जिले में पांचवें चरण में 8 विधानसभा सीटों के लिए 13,488 मतदान कर्मी तैनात किये गये हैं.
13,488 मतदान कर्मी में 3,372 पीठासीन अधिकारी शामिल हैं. इनमें 3,370 फर्स्ट मतदान अधिकारी और 3,373 सेकेंड मतदान अधिकारी शामिल हैं और 3,373 थर्ड पोलिंग अधिकारी शामिल हैं. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, पूर्व बर्दवान जिले में पांचवें चरण में 2,810 बूथों पर वोटिंग होनी. महिला बूथों की संख्या 444 है. इनमें 2,136 महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी. कल होने वाली पांचवें चरण की वोटिंग का फैसला 2 मई को आयेगा.
Posted by : Babita Mali