Loading election data...

बंगाल इलेक्शन 2021: छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 22 फीसदी उम्मीदवार हैं करोड़पति

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के हैं. उसके 43 में से 28 यानी 65 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 43 में से 19 यानी 44 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 12 में से दो उम्मीदवार और माकपा के 23 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2021 6:40 PM
an image

कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 22 फीसदी करोड़पति हैं. छठे चरण में कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 66 करोड़पति हैं. उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट जारी की है.

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के हैं. उसके 43 में से 28 यानी 65 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 43 में से 19 यानी 44 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 12 में से दो उम्मीदवार और माकपा के 23 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं.

ऐसे कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक है. 23 ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिनकी संपत्ति दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच में है. 78 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये के बीच बतायी है. 94 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: दार्जिलिंग में अमित शाह का वादा, कहा-दो मई को पहाड़ पर मनेगी दीवाली, गोरखाओं के खिलाफ सारे केस होंगे वापस

भाजपा के 43 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.34 करोड़ रुपये, तृणमूल के 43 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.14 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.18 करोड़ रुपये और माकपा के 23 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 68.43 लाख रुपये है.

अधिकतम संपत्ति पर नजर डालें तो दमदम उत्तर से भाजपा उम्मीदवार डॉ अर्चना मजुमदार की कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये से अधिक है. इटाहार के भाजपा उम्मीदवार अमित कुमार कुंडू ने अपनी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपये से अधिक बतायी है.

Also Read: जमालपुर में कठिन है लड़ाई: तृणमूल-भाजपा के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही माकपा

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version